फोटो हैकेंद्रीय बजट के प्रभाव पर सीए की रांची शाखा में परिचर्चारांची. सर्विस टैक्स की दर सरकार ने बजट में 14 प्रतिशत की है, लेकिन वास्तविक रूप स यह 16 प्रतिशत होगी. स्वच्छ भारत अभियान के लिए दो प्रतिशत सेस जोड़ने के कारण ऐसा होगा. यह बातें द इंस्टीट्यूट ऑफचार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रांची शाखा द्वारा केंद्रीय बजट 2015 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों पर प्रभाव पर एक ग्रुप डिस्कशन कार्यक्र म का आयोजन किया गया. अप्रत्यक्ष कर पर प्रभाव विषय पर परिचर्चा करते हुए पैनल वक्ता अरविंद मोदी और जिज्ञासा शर्मा ने कहा की इस बजट पर भी सर्विस टैक्स पर वित्त मंत्री द्वारा विशेष जोर देने और दर में वृद्धि साबित करता है की सरकार अपनी आय के लिए सर्विस टैक्स को अब सबसे महत्वपूर्ण मान रही है. प्रत्यक्ष कर पर वक्ताओं ने कहा कि यह बजट विशेष रूप से देश की आर्थिक स्थिति को देखकर बनाया गया. बजट है टैक्स सीमा को नहीं बढ़ाया गया है, लेकिन सही टैक्स प्लानिंग द्वारा हम विभिन निवेश योजनाओं के द्वारा हम इसकी सीमा बढ़ा कर लाभ उठा सकते हैं. सरकार की यह मनसा है कि लोग निवेश के प्रति आकर्षित हों. इस दौरान वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स रघु कौशल, राजीव रंजन और साकेत मोदी ने अपने विचार रखे. परिचर्चा का संचालन रांची शाखा के सीपीइ समिति के अध्यक्ष विनय गोयनका, निवर्तमान अध्यक्ष उदय जायसवाल और रांची शाखा के उपाध्यक्ष जेबी अगरवाला ने किया. कार्यक्र म के परिचर्चा में डीपी पॉल, अजॉय छाबड़ा, अविनाश दीवान, पीएन दूबे, बीके इश्वर, रश्मि राजगढि़या सहित 80 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
16 प्रतिशत होगी सर्विस टैक्स की दर
फोटो हैकेंद्रीय बजट के प्रभाव पर सीए की रांची शाखा में परिचर्चारांची. सर्विस टैक्स की दर सरकार ने बजट में 14 प्रतिशत की है, लेकिन वास्तविक रूप स यह 16 प्रतिशत होगी. स्वच्छ भारत अभियान के लिए दो प्रतिशत सेस जोड़ने के कारण ऐसा होगा. यह बातें द इंस्टीट्यूट ऑफचार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रांची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement