36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम डिलीवरी की सुविधा दे रहा है इजी दवाई

संवाददाता, रांचीराजधानी में अब दवा होम डिलीवरी में मिल रही हैं. इस पर लोगों को छूट भी दी जा रही है. इजी दवाई द्वारा ऑनलाइन पोर्टल, इ-मेल, फोन एवं एसएमएस के माध्यम से दवा का ऑर्डर किया जा सकता है. संचालक देवांश गाड़ोदिया ने बताया कि दवा पहुंचाने के बाद नगद, डेबिट या क्रेडिट कार्ड […]

संवाददाता, रांचीराजधानी में अब दवा होम डिलीवरी में मिल रही हैं. इस पर लोगों को छूट भी दी जा रही है. इजी दवाई द्वारा ऑनलाइन पोर्टल, इ-मेल, फोन एवं एसएमएस के माध्यम से दवा का ऑर्डर किया जा सकता है. संचालक देवांश गाड़ोदिया ने बताया कि दवा पहुंचाने के बाद नगद, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है. साथ ही टॉल फ्री नंबर 1800123050 पर फोन किया जा सकता है. देवांश ने बताया कि सदस्यों को दवा समाप्त होने के पहले रिमांडर भी दिया जाता है. लोगों को 10 से 13 प्रतिशत की छूट मिलती है. छूट के लिए लोगों को 500 रुपये तक की दवा खरीदनी पड़ेगी. वहीं 500 रुपये से कम की दवा खरीदने पर होम डिलीवरी पर 30 रुपये चार्ज है.ऑफर भीइ-दवाई द्वारा लोगों को ऑफर भी दी जा रही है. 4000 रुपये की दवा लेने पर स्मार्ट कार्ड दिया जा रहा है. जिसके माध्यम से ग्राहक राज अस्पताल, पल्स व पॉल ऑप्टिकल में जांच पर छूट पा सकते हैं. साथ ही 9000 रुपये से ज्यादा की दवा लेने पर 400 रुपये, 15000 रुपये पर 800 रुपये व 21 हजार में 1200 रुपये की जांच जे शरण में करा सकेंगे. दवा पर 10 प्रतिशत की छूट लेने पर यह सुविधा दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें