35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेंदा सिंह ने किया आत्मसमर्पण

गिरफ्तार करने के लिए न्यायालय में इंतजार करती रही पुलिस जमीन कारोबारी लाल अशोक नाथ शाहदेव की हत्या में शामिल था गेंदा सिंह रांची : अपराधी और जमीन कारोबारी गेंदा सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम न्यायालय में इंतजार करती रही. वहीं गेंदा सिंह ने न्यायालय में एक पुराने मामले में आत्मसमर्पण कर […]

गिरफ्तार करने के लिए न्यायालय में इंतजार करती रही पुलिस
जमीन कारोबारी लाल अशोक नाथ शाहदेव की हत्या में शामिल था गेंदा सिंह
रांची : अपराधी और जमीन कारोबारी गेंदा सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम न्यायालय में इंतजार करती रही. वहीं गेंदा सिंह ने न्यायालय में एक पुराने मामले में आत्मसमर्पण कर दिया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस तरह पुलिस की टीम को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा.
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि कोर्ट बंद होने के कारण यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि गेंदा सिंह ने किस-किस मामले में सरेंडर किया है. हालांकि नामकुम थाना में दर्ज किसी पुराने मामले में सरेंडर किये जाने की बात सामने आयी है. एसएसपी के अनुसार गेंदा सिंह के खिलाफ तुपुदाना ओपी में हत्याकांड के दो मामले दर्ज हैं. जगन्नाथपुर थाना में एक मामला और नामकुम थाना में भी एक मामला दर्ज है. इसमें शिबू महतो हत्याकांड का मामला है. जिन मामलों में गेंदा सिंह जमानत पर नहीं है. उन मामलों में उसे रिमांड पर लिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 18 जून को तुपुदाना ओपी क्षेत्र में व्यवसायी और जमीन कारोबारी लाल अशोक नाथ शाहदेव की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड में गेंदा सिंह के शामिल होने की बात सामने आयी थी. काफी प्रयास के बाद भी पुलिस को गेंदा सिंह नहीं मिला. इस दौरान गेंदा अपने सहयोगी राजू गोप, मीठू, अनूप श्रीवास्तव, प्रमोद के साथ मिल कर जमीन का कारोबार करने लगा. इसी बीच गेंदा सिंह के गिरोह के जुड़े लोगों का नाम पेट्रोल पंप लूटकांड में सामने आया. लूटकांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए फिर गेंदा की तलाश शुरू की गयी. लेकिन गेंदा सिंह पुलिस को नहीं मिला.
इसी बीच गत चार मार्च को पुलिस को जानकारी मिली कि गेंदा सिंह न्यायालय में सरेंडर करने आयेगा. गेंदा सिंह के न्यायालय में प्रवेश करने से पहले उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गयी. न्यायालय में प्रवेश करनेवाले सभी गेट पर पुलिस सादे लिबास में खड़ी थी. इसी दौरान गेंदा सिंह एक बाइक पर अपने एक सहयोग से साथ हेलमेट पहन कर पहुंचा. इस वजह से पुलिस गेंदा सिंह को नहींपहचान सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें