Advertisement
शराब के नशे में युवकों ने किया हंगामा
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के सुधा मोटर्स के पास गत शुक्रवार की देर रात इंस्पेक्टर रामजी महतो के साथ मारपीट कर शराब के नशे में धुत युवकों ने उनका सिर फोड़ दिया. मारपीट की सूचना मिलने पर जब पुलिस वहां पहुंची. तब युवक पुलिस से भी उलझ पड़े. बाद में पुलिस ने घटना में […]
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के सुधा मोटर्स के पास गत शुक्रवार की देर रात इंस्पेक्टर रामजी महतो के साथ मारपीट कर शराब के नशे में धुत युवकों ने उनका सिर फोड़ दिया. मारपीट की सूचना मिलने पर जब पुलिस वहां पहुंची. तब युवक पुलिस से भी उलझ पड़े. बाद में पुलिस ने घटना में शामिल इटकी रोड निवासी कैलाश और सुनील को गिरफ्तार कर लिया.
जिन्हें शनिवार को जेल भेज दिया गया, जबकि मामले में संजय और एक अन्य युवक के शामिल होने की बात सामने आयी है. इनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
पुलिस के अनुसार रामजी महतो बालूमाथ सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित हैं. वह अपनी कार से शुक्रवार की रात बालूमाथ से बरियातू थाना क्षेत्र स्थित अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान पंडरा ओपी क्षेत्र में इंस्पेक्टर की कार से एक बाइक में ठोकर लग गयी. इस पर बाइक सवार युवकों ने ओवर टेक कर कार को रोक लिया. जब रामजी महतो कार से बाहर निकले. तब चारों युवकों ने उन पर हमला कर दिया. इससे इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement