35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन नहीं मिलने के कारण 11 गोदामों का निर्माण कार्य लंबित

रांची जिले में बनने हैं कुल 28 गोदाम, बने सिर्फ 179500 टन क्षमता के बनने हैं गोदाम-100 एमटी वाले 13 पुराने गोदामों की मरम्मति की जरूरत वरीय संवाददाता रांचीजमीन नहीं मिलने की वजह से रांची जिले में 11 गोदामों का निर्माण कार्य लंबित है. वर्ष 2009 से लेकर वर्ष 2013 तक 28 गोदाम बनाये जाने […]

रांची जिले में बनने हैं कुल 28 गोदाम, बने सिर्फ 179500 टन क्षमता के बनने हैं गोदाम-100 एमटी वाले 13 पुराने गोदामों की मरम्मति की जरूरत वरीय संवाददाता रांचीजमीन नहीं मिलने की वजह से रांची जिले में 11 गोदामों का निर्माण कार्य लंबित है. वर्ष 2009 से लेकर वर्ष 2013 तक 28 गोदाम बनाये जाने थे, लेकिन अब तक मात्र 17 गोदाम ही बन पाये हैं. वहीं 13 पुराने गोदामों की स्थिति खराब है, जिसे मरम्मत कराने की आवश्यकता है. आंकड़ों पर गौर करें, तो पता चलता है कि वर्ष 2012-13 में सबसे अधिक आठ गोदामों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. बताया जाता है कि अब राज्य में फूड सिक्यूरिटी एक्ट लागू किया जाना है. ऐसे में रांची जिले में पर्याप्त गोदामों की आवश्यकता है. लेकिन, अब तक गोदामों की संख्या आवश्यकता से कम है. बताया जाता है कि अनुभाजन क्षेत्र सहित कई प्रखंडों में 100 एमटी वाले 13 गोदामों की स्थिति जर्जर है, जबकि राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होना है. यदि गोदामों की स्थिति यही रही, तो परेशानी बढ़ सकती है.जमीन की सूची विभाग में उपलब्ध:गोदाम बनाने के लिए जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय ने जमीन से संबंधित सारे दस्तावेज विभाग को भेज दिया है. 11 गोदाम जहां बनाये जा सकते हैं, उसके लिए जमीन चिह्नित कर उसकी सूची भी उपलब्ध करा दी गयी है.किन-किन प्रखंडों में लंबित है:वर्षप्रखंड का नामलंबित2010-11लापुंगस्थल अनुपलब्ध2011-12जिला मुख्यालय व बुंडू अनुमंडलस्थल अनुपलब्ध2012-13कांके प्रखंड परिसर, रातू प्रखंड परिसर, तमाड़ प्रखंड परिसर, सोनाहातू प्रखंड परिसर, सिल्ली प्रखंड, अनगड़ा प्रखंड, बेड़ो प्रखंड2013-14सोनाहातू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें