रांची: एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों को अब मातृत्व व पितृत्व अवकाश मिलेगा. इसकी सहमति मंगलवार को एनआरएचएम गवर्निग बॉडी की बैठक में हुई. मुख्य सचिव आरएस शर्मा की अध्यक्षता में अनुबंध कर्मचारियों को टीए-डीए व पीएफ राज्य सरकार के कर्मियों की तरह देने पर वित्त सचिव से राय लेने की बात कही गयी.
30 दिनों के इएल, 200 रुपये मेडिकल भत्ता देने व ग्रुप इंश्योरेंस पर सहमति नहीं बनी. इंक्रीमेंट के प्रस्ताव पर तय हुआ कि काम के आधार पर अपरेजल रिपोर्ट बना कर ग्रेडिंग की जायेगी. ए ग्रेड वालों को 20 प्रतिशत, बी ग्रेड वालों को 10 प्रतिशत, सी ग्रेड वालों को छह महीने का समय काम सुधारने के लिए देने और डी ग्रेड वालों को टर्मिनेट करने पर सहमति बनी.
बैठक में मुख्य सचिव के अलावा ग्रामीण विकास सचिव आरएस पोद्दार, स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर, नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह, समाज कल्याण सचिव मृदुला सिन्हा, योजना सचिव अविनाश कुमार व राजीव अरुण एक्का उपस्थित थे.