27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में अनियमितता की होगी जांच

विधानसभा : राधाकृष्ण किशोर ने रिम्स में पैसे के दुरुपयोग का उठाया मामला रांची : रिम्स के हालात सुधारने और अनियमितता की जांच के लिए विधानसभा की ओर से कमेटी बनायी जायेगी. रिम्स में सरकार के पैसे का दुरुपयोग कर जरूरी उपकरण और दवा की खरीदारी न कर, पार्किग स्थल, फूड पार्क जैसे निर्माण कार्यो […]

विधानसभा : राधाकृष्ण किशोर ने रिम्स में पैसे के दुरुपयोग का उठाया मामला
रांची : रिम्स के हालात सुधारने और अनियमितता की जांच के लिए विधानसभा की ओर से कमेटी बनायी जायेगी. रिम्स में सरकार के पैसे का दुरुपयोग कर जरूरी उपकरण और दवा की खरीदारी न कर, पार्किग स्थल, फूड पार्क जैसे निर्माण कार्यो की जांच भी कमेटी करेगी.
बुधवार को विधानसभा की पहली पाली में विधायक राधाकृष्ण किशोर ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से सरकार से जानना चाहा कि किस परिस्थिति में रिम्स में जरूरी उपकरण और दवाई की जगह 40 करोड़ के निर्माण कार्य हुए. विधायक ने सरकार से पूछा कि रिम्स में कॉर्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, अंकोलॉजी, शिशु सजर्न जैसे विभाग में प्रोफेसर की स्थायी नियुक्ति की गयी है या नहीं. अगर इन विभाग में प्रोफेसर नहीं हैं, तो फिर पीजी की पढ़ाई की मान्यता किस आधार पर होगी. एमसीआइ की तलवार हमेशा लटकी रहेगी. राधाकृष्ण किशोर के सवाल पर रिम्स के बदतर हालात को लेकर पक्ष-विपक्ष एक हो गये.
इस मामले पर सरकार घिर गयी. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं था. विधायक मनोज यादव का कहना था कि रिम्स में भारी अनियमितता है, पूरी जांच होनी चाहिए. प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन का कहना था कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज के हालात खराब हैं. पठन-पाठन से लेकर चिकित्सा सेवा को बेहतर करने की जरूरत है. सारे मेडिकल कॉलेज के हालात सुधारने के लिए विशेष कमेटी का गठन होना चाहिए.
पक्ष-विपक्ष की मांग पर स्पीकर दिनेश उरांव विधानसभा की कमेटी से जांच कराने के लिए तैयार हो गये. उन्होंने सदन में जानकारी दी कि जल्द ही कमेटी को लेकर घोषणा कर दी जायेगी. मंत्री सीपी सिंह का भी कहना था कि रिम्स प्रदेश की आन-बान और शान है. प्रश्न और उत्तर में न फंस कर, विचार होना चाहिए कि रिम्स की हालत कैसे सुधरे. रिम्स को ठीक करने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें