Advertisement
खान निदेशक बीबी सिंह पद से हटाये गये
रांची : खान विभाग के प्रभारी निदेशक विपिन बिहारी सिंह उर्फ बीबी सिंह को खान निदेशक के पद से हटा दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना खान विभाग के उपसचिव आनंद मोहन ठाकुर के हस्ताक्षर से जारी कर दी गयी है. श्री सिंह पर सीबीआइ द्वारा अभियोजन चलाने की अनुमति राज्य सरकार से मांगी गयी […]
रांची : खान विभाग के प्रभारी निदेशक विपिन बिहारी सिंह उर्फ बीबी सिंह को खान निदेशक के पद से हटा दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना खान विभाग के उपसचिव आनंद मोहन ठाकुर के हस्ताक्षर से जारी कर दी गयी है. श्री सिंह पर सीबीआइ द्वारा अभियोजन चलाने की अनुमति राज्य सरकार से मांगी गयी थी. जिस पर राज्य सरकार ने सहमति दे दी.
फिलहाल किसी को निदेशक पद का प्रभार नहीं दिया गया है. गौरतलब है कि कोयला घोटाले में सीबीआइ ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व मुख्य सचिव एके बसु, विन्नी आयरन एंड स्टील के वैभव तुलस्यान, कोड़ा ग्रुप से संबंधित विजय जोशी के अलावा खान निदेशक बीबी सिंह और तत्कालीन प्रशाखा पदाधिकारी बसंत भट्टाचार्य के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था. अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध नोटिस जारी किया था. इसके बाद सीबीआइ ने राज्य सरकार से अभियोजन की स्वीकृति मांगी थी. मामले की सुनवाई दिल्ली स्थित सीबीआइ के विशेष न्यायालय में चल रही है.
विभाग का कार्यालय सात और आठ को खुला रहेगा
विधानसभा सत्र को देखते हुए खान विभाग द्वारा सात और आठ मार्च को भी कार्यालय खुला रखने का आदेश जारी किया गया है. शनिवार और रविवार को अवकाश का दिन है. विधानसभा में खान विभाग से संबंधित सवालों का जवाब तैयार करने के लिए कार्यालय खुला रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement