36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूब उड़े अबीर-गुलाल

त्योहार : जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन कांके : श्री मदन मोहन मंदिर बोड़ेया में होली महोत्सव का आयोजन बुधवार को किया गया. महोत्सव का उदघाटन पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने किया. उन्होंने लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. कहा : फगुवा आनंद व उल्लास का त्योहार है. फागुन माह का प्रकृति से सीधा […]

त्योहार : जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन
कांके : श्री मदन मोहन मंदिर बोड़ेया में होली महोत्सव का आयोजन बुधवार को किया गया. महोत्सव का उदघाटन पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने किया. उन्होंने लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. कहा : फगुवा आनंद व उल्लास का त्योहार है. फागुन माह का प्रकृति से सीधा संबंध है.
समारोह में विधायक जीतुचरण राम, पूर्व विधायक रामचंद्र नायक, पत्रकार हरिनारायण सिंह, खादी बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदु, नागपुरी कला संगम के गोविंद नारायण तिवारी, प्रो बीपी केसरी व अजय मलकानी सहित अन्य मौजूद थे. समारोह में लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाये.
बेड़ो. छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ की ओर से प्रखंड परिसर बेड़ो में बुधवार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जरूरतमंद बच्चों के बीच नये कपड़े, पिचकारी, रंग, अबीर व राशन सामग्री बांटी गयी. मौके पर सचिव सच्ची कुमारी, प्रखंड प्रमुख अनिता मिंज, बीडीओ, डीएसपी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
सिकिदिरी. मोतीराज देवी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सांडी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. छात्र-छात्रओं ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. प्राचार्या ने होली की बधाई दी. मौके पर सुनिता, आरफा, प्रियंका, रेखा, जंसिता व रमेशचंद्र चौबे सहित अन्य उपस्थित थे.
पिस्कानगड़ी. लालगुटवा ग्राम में आजसू पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित हुआ. सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाये और त्योहार की बधाई दी. मौके पर मुख्य लाल धर्मराजनाथ शाहदेव सहित जिलाध्यक्ष सुचिता सिंह, सुधा देवी, पुष्पा देवी, सुनीता देवी, लक्ष्मी, श्रुति, राज, निर्मला, राखी, रोमा, वीणा, विकास व जलधर आदि मौजूद थे.
चान्हो़ अमर ज्योति नेत्रहीन स्कूल के बच्चों ने बुधवार को होली मनायी. मौके पर बीडीओ प्रवीण कुमार ने नेत्रहीन बच्चों को अबीर गुलाल लगा कर उन्हें होली की बधाई दी और उनके बीच मिठाई का वितरण किया़ होली की मस्ती के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किय़े इस दौरान स्कूल की सिस्टर सुषमा, सिस्टर ललिता, सिस्टर सेरामीन व अंजली कुजूर सहित अन्य उपस्थित थे.
नामकुम. नामकुम स्थित ड्राइव इन फूड रेस्टोरेंट में बुधवार को मीडिया कर्मियों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को अबीर लगा कर होली की शुभकामनाएं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें