Advertisement
लवकुश ने मारी थी गोली
वारदात : हत्या से पहले की गयी थी अनुज नाथ की रेकी रांची : लालपुर पुलिस ने जमीन कारोबारी अनुज नाथ स्वर्णकार हत्याकांड में रेकी करने के आरोप में गिरफ्तार सुनील कुमार को बुधवार को जेल भेज दिया. वह बरियातू का रहनेवाला है. जेल भेजे जाने से पहले पुलिस ने उससे पूछताछ की. पूछताछ में […]
वारदात : हत्या से पहले की गयी थी अनुज नाथ की रेकी
रांची : लालपुर पुलिस ने जमीन कारोबारी अनुज नाथ स्वर्णकार हत्याकांड में रेकी करने के आरोप में गिरफ्तार सुनील कुमार को बुधवार को जेल भेज दिया. वह बरियातू का रहनेवाला है. जेल भेजे जाने से पहले पुलिस ने उससे पूछताछ की. पूछताछ में सुनील ने बताया कि जब लवकुश शर्मा जेल से निकला, तब उससे उसकी मुलाकात बिरसा चौक के पास हुई थी. वहां उसने बताया कि अनुज नाथ स्वर्णकार की हत्या करना है. उसने मदद करने को कहा.
लवकुश ने सुनील को अनुज नाथ की गतिविधियों पर नजर रखने की जिम्मेवारी सौंपी थी. बताया जाता है कि अनुज नाथ अक्सर सकरुलर रोड में गांजा पीने जाता था. इस बात की जानकारी सुनील को थी. घटना के दिन अनुज सकरुलर रोड पहुंचा, तब सुनील ने फोन पर इसकी जानकारी लवकुश शर्मा को दी. इसके बाद लवकुश अपने चचेरे भाई सोनू उर्फ छोटू के साथ बाइक से वहां पहुंचा. उसके बाद वह अनुज नाथ की हत्या कर वहां से भाग निकला. पुलिस ने जांच के क्रम में कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) भी निकला, जिससे पुष्टि हुई है कि हत्या से कुछ देर पहले सुनील और लवकुश के बीच बातचीत हुई थी.
जमीन को लेकर पहले हो चुकी थी फायरिंग
पुलिस के अनुसार अब तक की हुई पूछताछ में जो बातें सामने आयी हैं, उससे स्पष्ट है कि अनुज नाथ स्वर्णकार जमीन के कारोबार से जुड़ा था. वहीं लवकुश शर्मा भी जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ है. इसे लेकर पूर्व में दोनों के बीच पांच जुलाई, 2014 को झगड़ा हुआ था. इसमें फायरिंग की घटना भी हुई थी. इसी विवाद में जेल जाने के बाद जमानत पर लवकुश निकला था. लवकुश ने होली से पहले अनुज नाथ की हत्या की साजिश रची थी. अनुज नाथ की हत्या से जमीन के कारोबार में सुनील को फायदा होता, इसलिए वह लवकुश का साथ दे रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement