सौभाग्य प्राप्ति के लिए राशि के अनुसार करें रंग का चयन रांची. प्रभात खबर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग कार्यक्रम में ज्योतिष पीके गुप्ता ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने होली के शुभ अवसर पर जातकों को मनोकामना पूर्ति के उपायों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार पांच मार्च को होलिका दहन है. गुरुवार का दिन होने से इसका महत्व बढ़ जाता है और पूरा वर्ष जातकों के लिए धन और ऐश्वर्य का वर्ष होगा. होलिका दहन के दिन होलिका की अग्नि के चारों ओर परिक्रमा कर हाथ जोड़ कर होलिका मां से अपनी मनोकामना की पूर्ति की प्रार्थना करनी चाहिए. उन्होंने सलाह दी कि होलिका की अग्नि में हरा चना, सूखा नारियल, मेवा इत्यादि को पका कर होलिका का प्रसाद समझ कर ग्रहण करें तथा अग्नि से प्राप्त राख को एक कपड़े में बांध कर ताबीज बना कर गले में धारण करें. इससे रोग-बीमारी तथा पिशाच-पीड़ा से भी मुक्ति मिलती है. होलिका दहन के दूसरे दिन होली में रंगों का ध्यान रखना चाहिए. अपनी राशि के अनुसार ही रंगों का इस्तेमाल भी उनके जीवन को सौभाग्य से परिपूर्ण बनाता है. मेष राशिवालों को लाल रंग का प्रयोग करना चाहिए. वृष राशिवालों को क्रीम और पीले रंग का, मिथुन राशिवाले को हरा, कर्क राशिवालों को लाल, पीला, कन्या राशिवालों को हरा, तुला राशिवालों को काला और बैगनी, वृश्चिक राशि वालों को लाल, मैरून तथा केसरिया, धनु राशिवालों को पीला और क्रीम, मकर राशिवालों को काला, बैगनी, कुंभ राशिवालों को बैगनी और मीन राशिवालों को पीला और केसरिया रंग के इस्तेमाल की सलाह दी गयी.
BREAKING NEWS
ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग
सौभाग्य प्राप्ति के लिए राशि के अनुसार करें रंग का चयन रांची. प्रभात खबर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग कार्यक्रम में ज्योतिष पीके गुप्ता ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने होली के शुभ अवसर पर जातकों को मनोकामना पूर्ति के उपायों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार पांच मार्च […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement