Advertisement
सऊदी के रियाद में फंसे हैं बिहार के छह युवक
रांची: बिहार के छह युवक सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फंसे हुए हैं. इन्हें सात माह से वेतन नहीं मिल रहा है. इन लोगों को वहां से भारत आने नहीं दिया जा रहा है. इसकी शिकायत वहां के लोगों ने सऊदी अरब के दूतावास से की है. दूतावास को इन लोगों ने दिसंबर माह […]
रांची: बिहार के छह युवक सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फंसे हुए हैं. इन्हें सात माह से वेतन नहीं मिल रहा है. इन लोगों को वहां से भारत आने नहीं दिया जा रहा है. इसकी शिकायत वहां के लोगों ने सऊदी अरब के दूतावास से की है.
दूतावास को इन लोगों ने दिसंबर माह में लिख कर दिया था. दूतावास से भी कोई आश्वासन इन लोगों को नहीं मिला है. इन युवकों ने इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. बिहारी युवकों ने वहां से भेजे गये संदेश में कहा है कि उन लोगों के साथ कुछ युवक दिल्ली के भी हैं. सभी युवक करीब 22 माह से यहां विभिन्न निजी कंपनियों में काम कर रहे थे. युवकों ने परिजनों ने बताया कि वहां रह रहे लोगों की स्थिति ठीक नहीं है. खाने को पैसे भी नहीं हैं, जैसे तैसे काम चल रहा है.
ये युवक फंसे हैं
अब्बास आलम (मीर अलीपुर, गोपालगंज), सुनील (धर्म परसा, सीवान), संजय (सुरहियां, सीवान), अशोक (बल्लाहाता, गोपालगंज), फैयाज (बहादुरपुर बाजार, सीवान), परवेज (कर्दमपुर, दिल्ली), नौशाद (बिजनौर), नदीम (घर जयतीपुर, मुरादाबाद), आाबिद (रामडीहा, मोतिहारी).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement