झामुमो के कार्यकर्ता झंडा-बैनर के साथ रांची विश्वविद्यालय परिसर में जुटे. इसके बाद जुलूस के रूप में शहीद चौक, कचहरी रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचे. समाहरणालय परिसर में पहुंच कर झामुमो कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. महानगर अध्यक्ष अंतु तिर्की ने कहा कि भाजपा की घोषणा दिवास्वपन साबित हुई है. आदिवासियों की जमीन लुटने के लिए केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाया गया है.
राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त कर लगा रही है, केंद्र सरकार सर्विस टैक्स लगा कर महंगाई को बढ़ा रही है. बाद में झामुमो द्वारा उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया. प्रदर्शन में मुस्ताक खान, चुन्नु खान, समनूर मंसूरी, जमील खान, कृष्णा प्रमाणिक, राजेश सिंह, हेमलाल मेहता, एजाज शाह, धर्मेद्र सिंह, वीरू साहू, अनवर एजाज, सुशीला एक्का, किरण मिंज, चिंतामणी सांगा, रीना तिर्की, शांति तिर्की, रामशरण विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.