झांगुर गुट के सुप्रीमो रामदेव उरांव को भी गोली लगने की सूचना है. घटनास्थल से उसका जूता व गमछा मिला है. जिस बाइक में वह भाग रहा था, उसमें खून के धब्बे लगे हुए हैं. रविवार सुबह बिशुनपुर पुलिस ने 50 खोखे, तीन जिंदा कारतूस व अन्य सामान बरामद किये.
Advertisement
गुमला में जेजेएमपी उग्रवादियों से मुठभेड़, झांगुर गुट के दो मरे, सुप्रीमो जख्मी
गुमला: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी से मुठभेड़ में अपराधी गिरोह झांगुर गुट के दो सदस्य मारे गये. मृतकों में एक चीरोडीह गांव का सुनील बड़ाइक व दूसरा लातेहार निवासी महेंद्रजी था. मुठभेड़ शनिवार की रात करीब एक बजे बिशुनपुर स्थित जेहन गुटुवा व डीपाडीह के बीच नहर के समीप हुई. झांगुर गुट के सुप्रीमो रामदेव […]
गुमला: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी से मुठभेड़ में अपराधी गिरोह झांगुर गुट के दो सदस्य मारे गये. मृतकों में एक चीरोडीह गांव का सुनील बड़ाइक व दूसरा लातेहार निवासी महेंद्रजी था. मुठभेड़ शनिवार की रात करीब एक बजे बिशुनपुर स्थित जेहन गुटुवा व डीपाडीह के बीच नहर के समीप हुई.
शादी समारोह से लौट रहा था रामदेव : झांगुर गुट का सुप्रीमो रामदेव साथियों के साथ बाइक से शादी समारोह में भाग लेकर अंबाटोली से देवरागानी लौट रहा था. रास्ते में इनकी भिड़ंत जेजेएमपी के उग्रवादियों से हो गयी.
10 दिन में सात मुठभेड़
जेजेएमपी के उग्रवादियों की 19 से 28 फरवरी के बीच कई बार भाकपा माओवादियों से भिड़ंत हो चुकी है. जेहन गुटुवा से कुछ दूरी पर स्थित तेंदार में शुक्रवार व शनिवार को दोनों संगठनों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है. इसी स्थान पर पुलिस ने भी माओवादियों से लड़ने का दावा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement