नगर निगम को पांच बार सूचना दी गयी परंतु न तो टैंकर से पानी भिजवाया गया और न ही आपूर्ति नियमित की गयी. अगर सोमवार तक मोहल्ले में पानी नहीं पहुंचा तो मोहल्ले के सभी लोग घड़ा व बालटी लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंच जायेंगे. इधर सड़क जाम की सूचना पाकर लोअर बाजार थाना प्रभारी सड़क जाम कर रहे लोगों के समक्ष पहुंचे.
उन्होंने लोगों से कहा कि सड़क जाम समस्या का समाधान नहीं है. अगर मांग ही करनी है तो संबंधित विभागों के समक्ष अपनी मांग रखें. सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि मोहल्ले के 30 से अधिक घरों में बोरिंग है परंतु वे भी सूख गये हैं. जिन कुओं पानी उठाते थे वे भी अब सूख गये हैं. ऐसे में हमारे पास एकमात्र उपाय सप्लाइ पानी बचता है. परंतु पिछले 10 दिनों से सप्लाइ पानी भी नहीं मिल रहा है.