24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों का विस्थापन चाहता है एचइसी प्रबंधन : रामटहल

– मनोज सिंह – – ठेका श्रमिकों ने किया 57 फीसदी कोयले का उत्पादन रांची : कोल इंडिया का आधा से अधिक कोयला उत्पादन अब ठेका श्रमिकों से होने लगा है. कोयला मंत्रलय के अनुसार कोल इंडिया ने 2012-13 में 414.4 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. इसमें विभागीय कर्मचारियों की क्षमता से 180.24 मिलियन […]

– मनोज सिंह

– ठेका श्रमिकों ने किया 57 फीसदी कोयले का उत्पादन

रांची : कोल इंडिया का आधा से अधिक कोयला उत्पादन अब ठेका श्रमिकों से होने लगा है. कोयला मंत्रलय के अनुसार कोल इंडिया ने 2012-13 में 414.4 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया.

इसमें विभागीय कर्मचारियों की क्षमता से 180.24 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया गया, जबकि ठेका श्रमिकों से 234.1 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया गया है. इस तरह करीब 56.51 फीसदी कोयले का उत्पादन ठेका श्रमिकों से हुआ.

दो खदान एमओडी मोड में

कोल इंडिया ने अपनी दो खदानों को माइन डेवलपर एंड ऑपरेटर (एमडीओ) आधार पर खोलने का निर्णय लिया है. इसीएल की राजमहल प्रोजेक्ट और एमसीएल की भुवनेश्वरी ओसीपी को इसी योजना के तहत चलाया जा रहा है.

आनेवाले समय में पांच अन्य ओपेन कास्ट और दो अंडर ग्राउंड खदानों को इसी योजना के तहत चलाया जायेगा. ओपेन कास्ट से 14 एमटी प्रति वर्ष और अंडर ग्राउंड से 2.52 एमटी प्रति वर्ष कोयला उत्पादन का लक्ष्य है. एमसीएल के सियारमल ओसीपी से 40 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन का लक्ष्य है. इसे कंपनी ने पूरी तरह पीपीपी मोड में चलाने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें