– मनोज सिंह –
– ठेका श्रमिकों ने किया 57 फीसदी कोयले का उत्पादन
रांची : कोल इंडिया का आधा से अधिक कोयला उत्पादन अब ठेका श्रमिकों से होने लगा है. कोयला मंत्रलय के अनुसार कोल इंडिया ने 2012-13 में 414.4 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया.
इसमें विभागीय कर्मचारियों की क्षमता से 180.24 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया गया, जबकि ठेका श्रमिकों से 234.1 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया गया है. इस तरह करीब 56.51 फीसदी कोयले का उत्पादन ठेका श्रमिकों से हुआ.
दो खदान एमओडी मोड में
कोल इंडिया ने अपनी दो खदानों को माइन डेवलपर एंड ऑपरेटर (एमडीओ) आधार पर खोलने का निर्णय लिया है. इसीएल की राजमहल प्रोजेक्ट और एमसीएल की भुवनेश्वरी ओसीपी को इसी योजना के तहत चलाया जा रहा है.
आनेवाले समय में पांच अन्य ओपेन कास्ट और दो अंडर ग्राउंड खदानों को इसी योजना के तहत चलाया जायेगा. ओपेन कास्ट से 14 एमटी प्रति वर्ष और अंडर ग्राउंड से 2.52 एमटी प्रति वर्ष कोयला उत्पादन का लक्ष्य है. एमसीएल के सियारमल ओसीपी से 40 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन का लक्ष्य है. इसे कंपनी ने पूरी तरह पीपीपी मोड में चलाने का निर्णय लिया है.