Advertisement
बकाया 2680 करोड़ वसूलने का निर्देश
रांची: जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने विभिन्न कंपनियों पर जल कर के रूप में बकाया 2680 करोड़ रुपये की वसूली का निर्देश दिया है. कर वसूली की समीक्षा के दौरान उन्होंने वसूली के लिए सख्ती बरतने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पहले बकायेदारों को नोटिस […]
रांची: जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने विभिन्न कंपनियों पर जल कर के रूप में बकाया 2680 करोड़ रुपये की वसूली का निर्देश दिया है. कर वसूली की समीक्षा के दौरान उन्होंने वसूली के लिए सख्ती बरतने का निर्देश दिया.
समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पहले बकायेदारों को नोटिस भेजें. उन्हें बकाया रकम जमा करने के लिए समय दें. निर्धारित समय सीमा के अंदर बकाया राशि जमा नहीं करनेवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें. जल कर मद की एक बड़ी राशि पर विभिन्न कंपनियों ने न्यायालय की शरण ली है. ऐसे मामले फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन हैं. मंत्री ने न्यायालय में विचाराधीन मामलों में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि उनका शीघ्र निबटारा कर राजस्व की वसूली हो सके.
विभागीय आंकड़ों के अनुसार बकायेदारों का ब्योरा
बकायेदारों का नाम बकाया राशि
दक्षिण पूर्व रेलवे (हटिया) 2.22 करोड़
दक्षिण पूर्व रेलवे (मुरी ) 1.25 करोड़
हिंडालको (मुरी ) 1.72 करोड़
बीआइटी मेसरा 0.44 करोड़
एसीसी लिमिटेड वर्क्स 0.05 करोड़
टाटा स्टील माईंस डिवीजन नोवामुंडी6.81 करोड़
दक्षिण पूर्व रेलवे (चक्रधरपुर) 3.48 करोड़
सेल (गुवा) 0.56 करोड़
जुपिटर सीमेंट इंडस्ट्रीज 0.07 करोड़
अर्सेलर मित्तल इंडिया लिमिटेड 25 हजार
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड 56 लाख
भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड 7.32लाख
होरिजन लोहा उद्योग लिमिटेड 56 हजार
इलेक्ट्रो स्टील आयरन और माईंस 62 हजार (मामला न्यायालय में लंबित)
कोहिनूर स्टील लिमिटेड 5.12 करोड़ (मामला न्यायालय में लंबित)
आधुनिक एलॉय एंड पावर लिमिटेड 3.22 करोड़ (मामला न्यायालय में लंबित)
आधुनिक थर्मल एनर्जी लिमिटेड 72.92 करोड़ (मामला न्यायालय में लंबित)
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (चांडिल) 0.31 करोड़
एएमएल स्टील लिमिटेड 2.84 करोड़
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर 2.66 करोड़
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर 2.55 करोड़
बोकारो स्टील प्लांट 0.50 करोड़
यूरेनियम कॉरपोरेशन 6.35 करोड़
अभिजीत इंफ्रा स्ट्रक्चर लिमिटेड 52. 23 लाख
कॉरपोरेशन इस्पात लिमिटेड 3.00 करोड़
बकायेदारों का नाम बकाया राशि
यूरेनियम कॉरपोरेशन (तुरामडीह) 2.12 करोड़
टीभीएनएल लालपनिया (औद्योगिक उपयोग के लिए) 18.39 करोड़
टीभीएनएल लालपनिया (घरेलू उपयोग के लिए) 6.39 करोड़
बोकारो औद्योगिक क्षेत्रीय विकास प्राधिकार 0.21 करोड़
चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन 17.39 लाख
अर्सेलर मित्तल इंडिया लिमिटेड 3.75 लाख
इनलैंड पावर लिमिटेड 78.81 लाख
ब्रrापुत्र मेटलिक्स लिमिटेड 90 लाख
झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड 8.76 लाख
एस्सार पावर लिमिटेड 4.30 लाख
कॉरपोरेट इस्पात एलॉय लिमिटेड पर 0.50 लाख
जिंदल 38. 43 लाख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement