नयी दिल्ली. दक्षिण कोरियायी कंपनी सैमसंग 19.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ 2014 में भारतीय टैबलेट बाजार में अग्रणी रही, लेकिन बाजार उसके हाथ से फिसल रहा है. यह बात साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) ने कही. सीएमआर की एक रपट कहा गया है कि 2014 के दौरान भारत का कुल टैबलेट बाजार 9.2 प्रतिशत फिसल कर 38.9 लाख इकाई पर आ गया. इसमें से 3जी टैबलट की बिक्री 19.3 करोड़ यानी 49.7 प्रतिशत रही. 2013 में इस खंड की हिस्सेदारी 43.5 प्रतिशत थी. सीएमआर ने कहा, सैमसंग 19.2 प्रतिशत बिक्री के साथ अग्रणी रही, लेकिन बाजार में उसकी हिस्सेदारी घट रही है. डाटाविंड और माइक्रोमैक्स क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहा. एक अन्य रिसर्च कंपनी ‘द ब्रांड ट्रस्ट’ की 2014 की रिपोर्ट के अनुसार कोरियाई कंपनी एलजी व सैमसंग मोबाइल्स देश के दो सबसे विश्वसनीय ब्रांड हैं. ब्रांड ट्रस्ट की रपट के अनुसार देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड में एलजी व सैमसंग मोबाइल्स के बाद सोनी, टाटा व नोकिया को आंका गया है. इसमें एलजी को चौथे स्थान पर रखा गया था. कोमनिसिएंट ग्रुप कंपनी टीआरए ने 16 शहरों में 2,373 प्रतिभागियों की राय के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है.
BREAKING NEWS
सैमसंग टैबलेट बाजार में अग्रणी, पकड़ ढीली
नयी दिल्ली. दक्षिण कोरियायी कंपनी सैमसंग 19.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ 2014 में भारतीय टैबलेट बाजार में अग्रणी रही, लेकिन बाजार उसके हाथ से फिसल रहा है. यह बात साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) ने कही. सीएमआर की एक रपट कहा गया है कि 2014 के दौरान भारत का कुल टैबलेट बाजार 9.2 प्रतिशत फिसल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement