बंदगांव : पश्चिम सिंहभूम जिले को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक रोशन करनेवाली बिगन सोय शनिवार को जब बंदगांव पहुंची, तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. राष्ट्रीय महिला हॉकी जूनियर टीम की खिलाड़ी बिगन सोय के बंदगांव पहुंचने पर जगह–जगह लोगों ने स्वागत किया.
सोय सबसे पहले अपने विद्यालय कन्या आश्रम लुंबई पहुंची, जहां अपने प्रशिक्षक सह विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बेला मुंडरी से मुलाकात की. 15 मिनट विद्यालय में रुकने के उपरांत बिगन अपने दोस्त सिमडेगा के सुशीला लकड़ा के साथ अपने पैतृक आवास कटुवां गांव पहुंची.
कटुवा पहुंच कर अपने पिता नारा सोय, भाई रूषु सोय तथा ग्रामीणों व सहपाठियों के साथ मुलाकात की. करीब दो घंटे रहने के बाद वह पुन: रांची लौट गयी.