35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट हिंदू सम्मेलन कल रांची में, तोगड़िया और दत्तात्रेय भी होंगे सम्मेलन में शामिल

रांची : विश्व हिंदू परिषद स्वर्ण जयंती महोत्सव समिति की ओर से 26 फरवरी को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन विधानसभा मैदान में दिन के 11 बजे से होगा. इसमें विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया मुख्य वक्ता और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसवोले विशिष्ट वक्ता होंगे. […]

रांची : विश्व हिंदू परिषद स्वर्ण जयंती महोत्सव समिति की ओर से 26 फरवरी को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन विधानसभा मैदान में दिन के 11 बजे से होगा. इसमें विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया मुख्य वक्ता और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसवोले विशिष्ट वक्ता होंगे.
समारोह समिति के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यभान सिंह ने बताया कि हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने, देश और सनातन धर्म की रक्षा को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
रांची, खूंटी, रामगढ़ समेत अन्य जगहों से लगभग एक लाख लोग सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसको लेकर मैदान में मुख्य मंच के अलावा तीन और मंच तैयार किये गये हैं. एक मंच पर सांस्कृति कार्यक्रम होगा. वहीं अन्य दो मंच पर विभिन्न जगहों से आये साधु-संत और बुद्धिजीवी बैठेंगे. समारोह में भजन गायक विक्की छाबड़ा देश भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे. विहिप के प्रदेश अध्यक्ष पंचम सिंह ने कहा कि सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सम्मेलन में शामिल होने वाले लोगों के लिए मैदान में ही भोजन-पानी की व्यवस्था की गयी है. मैदान में बजरंग दल के कार्यकर्ता सुरक्षा की कमान संभालेंगे.
कार्यक्रम का शुभारंभ गो-पूजन एवं हवन के साथ होगा. कार्यक्रम संयोजक राजकिशोर ने बताया कि सम्मेलन में संघ की सभी अनुषांगिक संगठन के अलावा धार्मिक संगठन, सामाजिक संगठन, महावीर मंडल, राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
बूटी मोड़ में होगा स्वागत
डॉ प्रवीण तोगड़िया गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे सड़क मार्ग से हजारीबाग होते हुए रांची पहुंचेंगे. बूटी मोड़ पर स्वागत होगा. मोटरसाइकिल जुलूस के साथ वह कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे.
हिंदू सम्मेलन को लेकर जन संपर्क अभियान
रांची . विश्व हिंदू परिषद रांची महानगर की ओर से 26 फरवरी को होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया. मनोज कुमार पुट्ट के नेतृत्व में विहिप कार्यकर्ताओं ने रातू रोड, शिवपुरी, अल्कापुरी, इंद्रपुरी, देवी मंडप रोड, हनुमान नगर, पाठक मोहल्ला, सरोवर नगर, मेट्रो गली, पिस्का मोड में लोगों से मिल कर उन्हें सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया. अभियान में विरेंद्र विमल, ऊषा सिंह, पुष्पा देवी समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें