21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यादेश का विरोध करेगी युवा कांग्रेस

रांची : झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की बैठक मंगलवार को कांग्रेस भवन में अनूप सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का युवा कांग्रेस पुरजोर तरीके से विरोध करेगी. इसके लिए जिला मुख्यालय में धरना देने से लेकर प्रखंड स्तर पर भी घेराव प्रदर्शन […]

रांची : झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की बैठक मंगलवार को कांग्रेस भवन में अनूप सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का युवा कांग्रेस पुरजोर तरीके से विरोध करेगी.
इसके लिए जिला मुख्यालय में धरना देने से लेकर प्रखंड स्तर पर भी घेराव प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में राज्य के हर लोकसभा सीट के लिए प्रभारी व सह प्रभारी की नियुक्ति की गयी. बैठक में हरीश पवार, दीपक मिश्र, तनवीर आलम, नवीन सिंह, महबूब उर रहमान, राजेश सिन्हा सन्नी आदि उपस्थित थे.
ये बने प्रभारी व सह प्रभारी
लोहरदगा, गोड्डा, पलामू व दुमका के लिए अनूप सिंह व अजय शाह, हजारीबाग, राजमहल व धनबाद के लिए तनवीर आलम व उज्जवल तिवारी, रांची-खूंटी के लिए राजेश सिन्हा सन्नी व प्रदीप कुमार पाठक, गिरिडीह कोडरमा के लिए नवीन सिंह, चाइबासा, जमशेदपुर व चतरा के लिए महबूब उर रहमान व राकेश किरण क्रमश: प्रभारी व सह प्रभारी बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें