Advertisement
मशीन लेकर भागा युवक गिरफ्तार
मजदूरी नहीं मिलने से नाराज था चान्हो : मजदूरी नहीं मिलने पर दिल्ली के एक ऑफिस से 16 लाख रुपये की मशीन लेकर भाग आये शाका उर्फ संजय उरांव को चान्हो पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया़ चोरेया के डोंबाटोली निवासी शाका उरांव की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस […]
मजदूरी नहीं मिलने से नाराज था
चान्हो : मजदूरी नहीं मिलने पर दिल्ली के एक ऑफिस से 16 लाख रुपये की मशीन लेकर भाग आये शाका उर्फ संजय उरांव को चान्हो पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया़ चोरेया के डोंबाटोली निवासी शाका उरांव की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम चान्हो आयी हुई थी. पुलिस के अनुसार, शाका उरांव दिल्ली में वोडाफोन कंपनी में काम करता था़ जहां से उसे हर महीने के अंत में ही मजदूरी मिल जाती थी़
फरवरी माह में सात तारीख तक मजदूरी नहीं मिलने पर उसने मैनेजर से बात की, तो उसे बताया गया कि उसे 10 फरवरी तक मजदूरी का भुगतान कर दिया जायेगा़ इसके बाद वह आठ फरवरी को ही ऑफिस से एक नेंवीगेशन मशीन लेकर फरार हो गया और अपने गांव चोरेया डोंबाटोली चला आया़ मामले को लेकर शाका उरांव के खिलाफ दिल्ली के जनकपुरी थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
बताया जा रहा है कि गांव आने के बाद शाका उरांव ने खुद ही अपने मैनेजर को फोन कर जानकारी दी थी कि वह ऑफिस का नेवीगेशन मशीन लेकर गांव आ गया है़ मजदूरी का पैसा देकर वे मशीन ले जा सकते हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने चान्हो पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement