24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि : मुख्यालय में दर्जनों का तबादला (पढ़ कर लगायें)

परीक्षा विभाग से कंप्यूटर सेक्शन को टेबुलेशन सेंटर स्थानांतरित किया गयाएक-दो दिनों में और कर्मचारियों का होगा तबादलामुख्य संवाददातारांची : रांची विवि मुख्यालय में मंगलवार को दर्जन भर से अधिक कर्मचारियों का टेबुल ट्रांसफर कर दिया गया है. प्रभारी कुलपति प्रो एम रजिउद्दीन के निर्देश पर कुलसचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं परीक्षा […]

परीक्षा विभाग से कंप्यूटर सेक्शन को टेबुलेशन सेंटर स्थानांतरित किया गयाएक-दो दिनों में और कर्मचारियों का होगा तबादलामुख्य संवाददातारांची : रांची विवि मुख्यालय में मंगलवार को दर्जन भर से अधिक कर्मचारियों का टेबुल ट्रांसफर कर दिया गया है. प्रभारी कुलपति प्रो एम रजिउद्दीन के निर्देश पर कुलसचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं परीक्षा विभाग में तकनीकी संस्थानों का रिजल्ट प्रकाशन के लिए स्थापित कंप्यूटर सेंटर को मोरहाबादी स्थित टेबुलेशन सेंटर स्थानांतरित कर दिया गया है. विवि प्रशासन ने इनमें से कई वैसे कर्मचारियों का तबादला कर दिया है, जो वर्षों से जमे हुए थे. परीक्षा विभाग में वर्षों से जमे रामबली महतो का तबादला कर दिया गया है. उन्हें सामान्य शाखा में भेज दिया गया है. इसी प्रकार बीके देवधरिया को परीक्षा विभाग से अकाउंट्स, सुबोध गुप्ता को परीक्षा विभाग से एफए, यू कालिंदी को अकाउंट्स से पीआइओ, शंकर खलखो को सामान्य शाखा से परीक्षा, एए मिंज को एफए के यहां से सामान्य शाखा, उपेंद्र मंडल को पीआइओ से अकाउंट्स, जेपी साहु को परमिशन सेक्शन से सामान्य शाखा, उर्मिला देवी को इन्क्वायरी से पीजा बांग्ला विभाग, विरंची मिर्धा को एस/एसटी सेल से इन्क्वायरी, रामानंद साहु को सामान्य शाखा से परमिशन शाखा, अर्जुन राम को अकाउंट्स से प्लानिंग शाखा, राणा प्रताप को अकाउंट्स से पेंशन शाखा, अशोक सिंह को पेंशन शाखा से अकाउंट्स शाखा, हेमंत कुमार को प्लानिंग से परीक्षा विभाग, राजेश बसी को परीक्षा से स्थापना व राजदीप बिन्हा को रजिस्ट्रार सेक्शन से परीक्षा विभाग भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें