27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉटरी सिस्टम से 22 दुकानें आवंटित….ओके

फोटो 8. लॉटरी प्रक्रिया पूरी कराते एसडीओ.फोटो 9. उपस्थित आवेदक.खूंटी. कृषि बाजार समिति खूंटी द्वारा खाली करायी गयी 22 दुकानों को मंगलवार को लॉटरी सिस्टम से आवंटित किया गया. मौके पर एसडीओ घोलप रमेश गोरख ने कहा कि उक्त दुकानों के लिए कुल 306 आवेदन आये थे. सभी की लिस्टिंग कर बेहद पारदर्शिता के साथ […]

फोटो 8. लॉटरी प्रक्रिया पूरी कराते एसडीओ.फोटो 9. उपस्थित आवेदक.खूंटी. कृषि बाजार समिति खूंटी द्वारा खाली करायी गयी 22 दुकानों को मंगलवार को लॉटरी सिस्टम से आवंटित किया गया. मौके पर एसडीओ घोलप रमेश गोरख ने कहा कि उक्त दुकानों के लिए कुल 306 आवेदन आये थे. सभी की लिस्टिंग कर बेहद पारदर्शिता के साथ लॉटरी के माध्यम से दुकानों को आवंटित किया गया है. जिन लोगों को दुकान नहीं मिली है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. बाजारटांड़ स्थित कॉम्प्लेक्स के ऊपरी तल्ले व अन्य जगहों पर एक-दो सप्ताह के अंदर नयी दुकान बनाने का काम शुरू होगा. उक्त दुकानों का आवंटन व्यवसायियों को किया जायेगा. दुकान बनाने में जो लागत आयेगी वह व्यवसायियों की होगी. उसे किराये में एडजस्ट किया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि आज आवंटित दुकानों में नि:शक्त, पूर्व के दुकानदार, अनुसूचित जाति, जनजाति व ओबीसी को प्राथमिकता दी गयी है. लॉटरी के दौरान ओएसडी राजशेखर, पणन सचिव दिलीप कुमार दास, संजय कुमार,चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बिनोद जायसवाल, सचिव ज्योति सिंह, संजय अग्रवाल, बिरसा धान,सुनील शाह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें