35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 पंचायत में मात्र चार में ही प्रज्ञा केंद्र कार्यरत

बरवाडीह. प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र नहीं खुलने से ग्रामीण परेशान है. 16 में से मात्र चार पंचायत में ही प्रज्ञा केंद्र काम कर रहा है. बाकी पंचायत के लोग प्रज्ञा केंद्र के काम नहीं करने के कारण परेशान हैं. जानकारी के अनुसार सभी 16 पंचायत में प्रज्ञा केंद्र का संचालन करना है. […]

बरवाडीह. प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र नहीं खुलने से ग्रामीण परेशान है. 16 में से मात्र चार पंचायत में ही प्रज्ञा केंद्र काम कर रहा है. बाकी पंचायत के लोग प्रज्ञा केंद्र के काम नहीं करने के कारण परेशान हैं. जानकारी के अनुसार सभी 16 पंचायत में प्रज्ञा केंद्र का संचालन करना है. इसे लेकर केंद्र संचालक का चयन भी हुआ है. वर्तमान में प्रज्ञा केंद्र में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंक खाता, जाति, आवासीय, आय समेत प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश हुआ है. प्रज्ञा केंद्र काम नहीं करने से ग्रामीणों का यह कार्य लटक जा रहा है. लात, चूंगरू, गणेशपुर, मोरवाई, कुचिला, केड, उकामांड समेत अन्य पंचायतों के मुखिया व ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त का ध्यान इस ओर दिलाते हुए अविलंब प्रज्ञा केंद्र खोलने की मांग की है.सुविधा शुल्क वसूली में मनमानी : प्रज्ञा केंद्र में जन-धन समेत अन्य योजनाओं का बैंक खाता नि:शुल्क खोलना है, लेकिन शिकायत मिल रही है कि खाता खोलने के नाम पर संचालक द्वारा 50 से 200 रुपये तक की वसूली की जा रही है. यही नहीं प्रज्ञा केंद्र सह पंचायत बैंक से पैसे की निकासी में भी वसूली की जा रही है. आय, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में भी मनमानी की शिकायत मिली है. ग्रामीणों ने वसूली पर रोक लगाने व सुविधा शुल्क का पूर्ण विवरण संबंधित प्रज्ञा केंद्र पर अंकित करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें