35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौंदर्य प्रसाधनों का सावधानी से करें इस्तेमाल

सौंदर्य प्रसाधनों जैसे परफ्यूम, लिपिस्टक, बॉडी वॉश, नेल पेंट में हानिकारक रसायन होते हैं एजेंसियां, लॉस एंजिल्सहाल ही में हुए एक शोध में पता चला है कि महिलाओं में सौंदर्य प्रसाधन समय पूर्व रजोनिवृत्ति का कारण बन सकते हैं. शोध के मुताबिक, लिपिस्टिक, फेस क्र ीम और नेल पेंट में मौजूद रासायनिक तत्व रजोनिवृत्ति की […]

सौंदर्य प्रसाधनों जैसे परफ्यूम, लिपिस्टक, बॉडी वॉश, नेल पेंट में हानिकारक रसायन होते हैं एजेंसियां, लॉस एंजिल्सहाल ही में हुए एक शोध में पता चला है कि महिलाओं में सौंदर्य प्रसाधन समय पूर्व रजोनिवृत्ति का कारण बन सकते हैं. शोध के मुताबिक, लिपिस्टिक, फेस क्र ीम और नेल पेंट में मौजूद रासायनिक तत्व रजोनिवृत्ति की प्रक्रि या को चार साल कम कर देते हैं. शोध के दौरान सेंट लुईस स्थित वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 31,575 महिलाओं पर 111 रसायनों के प्रभाव का अध्ययन किया और 15 रसायनों को हानिकारक पाया. एक वेबसाइट के अनुसार इनमें से कई हानिकारक रसायन गृहस्थी के सामान और सौंदर्य प्रसाधनों जैसे परफ्यूम, लिपिस्टिक, बॉडी वॉश, हेयर केयर प्रसाधन, नेल वार्निश आदि में पाये गये.शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन महिलाओं के शरीर में ये हानिकारक रसायन उच्च स्तर में पाये गये, उनको रजोनिवृत्ति के दौर से सामान्य समय से दो या चार साल पहले ही गुजरना पड़ा. शोध में पाया गया कि समय से पहले रजोनिवृत्ति या गर्भाशय का निष्क्रि य हो जाना न सिर्फप्रजनन क्षमता को प्रभावित करता है, बल्कि इससे महिलाओं को दिल की बीमारी, ऑस्टेओपोरोसिस और अन्य स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का खतरा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें