27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी प्राचार्यो के भरोसे पठन पाठन

झारखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक का हाल रांची : विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग के तहत संचालित विभिन्न राजकीय पॉलिटेक्निक बगैर स्थायी प्राचार्य के चल रहे हैं. ये संस्थान वरीय शिक्षकों को ही प्रभारी प्राचार्य बना कर संचालित किये जा रहे हैं. राज्य में तीन महिला पॉलिटेक्निक (रांची, बोकारो व जमशेदपुर) सहित विभिन्न जिलों में 13 राजकीय […]

झारखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक का हाल
रांची : विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग के तहत संचालित विभिन्न राजकीय पॉलिटेक्निक बगैर स्थायी प्राचार्य के चल रहे हैं. ये संस्थान वरीय शिक्षकों को ही प्रभारी प्राचार्य बना कर संचालित किये जा रहे हैं. राज्य में तीन महिला पॉलिटेक्निक (रांची, बोकारो व जमशेदपुर) सहित विभिन्न जिलों में 13 राजकीय पॉलिटेक्निक हैं.
स्थायी प्राचार्य न रहने से संस्थानों में पठन-पाठन सहित अनुशासन की भी कमी की शिकायत खुद विभागीय लोग करते हैं. वहीं शिक्षकों की भी यहां कमी है. नतीजतन अनुबंधित शिक्षकों के भरोसे पॉलिटेक्निक चल रहे हैं.
शिक्षकों की कमी का असर कोर्स पूरा करने पर भी पड़ता है. सभी संस्थानों में शिक्षकों (लेरर) के करीब दो सौ पद सृजित हैं. इसके विरुद्ध अभी सिर्फ 80 शिक्षक कार्यरत हैं. अब विभाग ने कुल 13 प्राचार्यो सहित 88 लेरर की नियुक्ति की अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को भेजी है. प्राचार्य की नियुक्ति के लिए आयोग ने विज्ञापन भी निकाल दिया है. शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी विज्ञापन अभी नहीं निकला है. शिक्षकों के शेष पद (करीब 32) की अधियाचना नहीं भेजी गयी है.
विभागीय सूत्रों के मुताबिक शिक्षकों के ये पद इंवायरमेंटल इंजीनियरिंग व फूड टेक्नोलॉजी जैसे ब्रांच से संबद्ध हैं, जिनकी पढ़ाई अभी किसी संस्थान में नहीं हो रही है. विभाग ऐसे ब्रांच को समाप्त करने पर विचार कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें