भंवरे का गुंजन है मेरा दिल… सीएमडी एके देबनाथ ने भी कार्यक्रम में लिया हिस्सासीएमपीडीआइ के अंगार क्लब के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनवरीय संवाददातारांची. सीएमपीडीआइ के अंगार क्लब के सांस्कृतिक कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने भी गीत गाया. श्रोताओं के आग्रह पर गीत गाकर उन्होंने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. श्री स्वरूप के गाये गीत-भंवरे का गुंजन है मेरा दिल, कब से संभाले रखा है दिल तेरे लिए, तेरे लिए… पर खूब तालियां बजीं. रविवार को मयूरी प्रेक्षागृह में वायलिन आर्केस्ट्रा व नृत्य का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत यरि तोर डाक सुने केउ ना आसे, ताबे एकला चलो रे… समूह गीत से हुई. इसमें सीएमपीडीआइ के सीएमडी एके देबनाथ ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने रजनीकांता का एकल गीत गाया, जिसमें टीके सामांता, एस विश्वास, मॉपिया पात्रा, नीला साहा, तनुश्री सामांता, सुप्रिया मजूमदार, भारती विश्वास ने साथ दिया. कलाकारों ने स्वामी विवेकानंद का भजन भी प्रस्तुत किया. कलाकारों ने किशोर कुमार का गीत मेरे नैना… तथा मुकेश का गीत जाने कहां गये वो दिन…. पर वायलिन से धुन प्रस्तुत की. कोलकाता के नामी वायलिन वादकों ने रघुपति राघव राजा राम…, हरेकृष्णा, ओम जय जगदीश हरे.. आदि गीतों पर धुन छेड़ कर लोगों की वाहवाही लूटी. इस मौके पर कोयला सचिव की पत्नी, सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह व उनकी पत्नी, सीएमपीडीआइ के निदेशक डीके घोष, आरके चोपड़ा, एस शरण, वीके सिन्हा, सीसीएल के सीवीओ अरविंद प्रसाद भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कोयला सचिव ने श्रोताओं के आग्रह पर गाया गीत (फोटो : ट्रैक पर)
भंवरे का गुंजन है मेरा दिल… सीएमडी एके देबनाथ ने भी कार्यक्रम में लिया हिस्सासीएमपीडीआइ के अंगार क्लब के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनवरीय संवाददातारांची. सीएमपीडीआइ के अंगार क्लब के सांस्कृतिक कार्यक्रम में केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने भी गीत गाया. श्रोताओं के आग्रह पर गीत गाकर उन्होंने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. श्री स्वरूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement