Advertisement
तीन डकैत गिरफ्तार
पीएफ ऑफिस के सहायक के घर की थी डकैती मौज-मस्ती के लिए कर रह थे डकैती अरविंद कुमार के सिर पर पिस्टल के बट से हमला कर घायल कर दिया था रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के हेसल निवासी पीएफ ऑफिस के सहायक अरविंद कुमार के घर से डकैती करने के आरोप में पुलिस ने […]
पीएफ ऑफिस के सहायक के घर की थी डकैती
मौज-मस्ती के लिए कर रह थे डकैती
अरविंद कुमार के सिर पर पिस्टल के बट से हमला कर घायल कर दिया था
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के हेसल निवासी पीएफ ऑफिस के सहायक अरविंद कुमार के घर से डकैती करने के आरोप में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें विष्णु कुमार (न्यू मधुकम), रोहित सिंह (मधुकम) और बलविंदर सिंह उर्फ बिट्ट (मधुकम ,शास्त्री चौक ) शामिल हैं. पुलिस ने अपराधियों ने पास से लूटे गये सभी सामान भी बरामद कर लिये हैं. यह जानकारी शनिवार को कोतवाली डीएसपी के कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में सिटी एसपी जया रॉय ने दी.
डकैती में सात अपराधी थे शामिल : सिटी एसपी ने बताया कि डकैती की घटना में सात अपराधी शामिल थे. घटना में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिल गयी है, जिनकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार तीनों पेशेवर अपराधी हैं. वे सिर्फ मौज- मस्ती के लिए डकैती करते थे. तीनों अपराधी और किस- किस घटना में शामिल हैं, इसका सत्यापन किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है अरविंद सिंह के घर में गुरुवार की देर रात डकैती हुई थी. इस दौरान अपराधियों ने अरविंद कुमार के सिर पर पिस्टल के बट से हमला कर घायल कर दिया था. इसके बाद घर के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर अपराधी डकैती कर आराम से भाग निकले. अपराधी इस दौरान अरविंद कुमार की पत्नी के गले से साने की चेन और कान के टॉप्स भी छीन ले गये थे. घटना की सूचना शुक्रवार को अरविंद कुमार ने दी. इसके बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी थी.
चोरों की तलाश के दौरान मिले डकैती करनेवाले
शुक्रवार को सुखदेवनगर थाना की पुलिस चोरों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही थी. इस दौरान पुलिस को स्कूटी (जेएच01बीएम- 4323) पर सवार एक युवक पर संदेह हुआ. स्कूटी सवार युवक पुलिस को देख कर भागने लगा, जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने उसे रातू रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसकी पहचान रोहित सिंह के रूप में हुई. पूछताछ में रोहित ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ मिल कर एक डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद रोहित की निशानदेही पर पंडरा पुलिस ने विष्णु कुमार और बलविंदर सिंह को पंडरा स्कूल के पास से गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement