रांची: मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने बुधवार को पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव ने पुलिस विभाग में चल रहे कामों को पूरा करने में आ रही कठिनाईयों की जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों से कहा कि इन कठिनाइयों को जल्द से जल्द दूर किया जायेगा.
बैठक में उन्होंने पुलिस विभाग के रुके कामों की जानकारी ली. पुलिस मुख्यालय की तरफ से बताया गया कि ट्रांसपरेंट रिक्रूटमेंट प्रोसेस अभी तक नहीं बन पाया है. पुलिस मुख्यालय ने बहुत पहले इसका प्रस्ताव सरकार को भेज दी थी. लेकिन अभी तक सरकार से सहमति नहीं मिली है. सीएस ने गृह सचिव को इस मामले को देखने को कहा. पुलिस मुख्यालय की तरफ से सीएस को बताया गया कि थानों के निर्माण का काम प्रगति पर है. कुछ थानों के निर्माण के लिए टेंडर प्रकाशित कर दिया गया है. मुसाबनी स्थित आइआरबी की बटालियन को अलग स्थानांतरित किया जाना है. इसके लिए भूमि की समस्या है. चतरा, कोडरमा, जामताड़ा और सरायकेला में पुलिस लाईन निर्माण का काम चल रहा है.
पुलिस मुख्यालय की तरफ से अनुरोध किया गया कि 100 डायल सिस्टम को आगे चलाने के लिए एक्सटेंशन की जरूरत है. समय पर एक्सटेंशन नहीं मिला, तो 100 डायल सिस्टम बंद हो सकता है. इसके अलावा मुख्यालय ने एक नया प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत कई तरह के काम किये जाने हैं. चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगाने से लेकर सड़कों पर अन्य सुरक्षात्मक उपाय किये जाने है. पुलिस विभाग ने मुख्य सचिव से अनुरोध किया कि इस प्रस्ताव को मंजूर होने के बाद शहरों की सुरक्षा का प्लान तैयार करने में आसानी होगी.
योजना को पुलिस आधुनिकीकरण मद की राशि के क्रियान्वित किया जायेगा. निगरानी विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव के सामने विभाग में डीएसपी रैंक के अधिकारियों की कमी को दूर करने की मांग की गयी. निगरानी विभाग ने पुलिस आधुनिकीकरण मद से गाड़ियां खरीदने की भी मांग की. बताया कि छापामारी करने तक के लिए वाहन नहीं है.