35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनियन क्लब में मनाया गया विश्व मातृभाषा दिवस

तसवीर रांची. यूनियन क्लब व लाइब्रेरी थड़पखना के तत्वावधान में शनिवार को विश्व मातृभाषा दिवस क्लब परिसर में मनाया गया. मौके पर 21 फरवरी 1952 में ढाका में हुए आंदोलन के शहीद रफीक, सलम, जब्बर व बरकत की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान शहीदों को पुष्प अर्पित किया गया. कार्यक्रम […]

तसवीर रांची. यूनियन क्लब व लाइब्रेरी थड़पखना के तत्वावधान में शनिवार को विश्व मातृभाषा दिवस क्लब परिसर में मनाया गया. मौके पर 21 फरवरी 1952 में ढाका में हुए आंदोलन के शहीद रफीक, सलम, जब्बर व बरकत की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान शहीदों को पुष्प अर्पित किया गया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए क्लब के उपाध्यक्ष सुबीर लाहिड़ी ने कहा कि शहीदों ने अपनी भाषा व संस्कृति के लिए अपनी जान दी थी. आज हमें यह प्रण लेना होगा कि हम उन शहीदों को कभी नहीं भूलें. इस दौरान क्लब के सदस्य सुबीर लाहिड़ी, मानस मुखर्जी, डॉ पंपा सेन विश्वास, सुपर्णा चटर्जी, चैताली सरकार, अरूंधती मुखर्जी ने सामूहिक रूप से आमार मायेर रक्ते रांगानो…आमी की भूलिते पारी… व अन्य गीत गाये. तबले पर सत्यजीत पाल व सुजय बोस ने साथ दिया. तत्पश्चात वसुधा चटर्जी, अमृता कुमारी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डॉ रथीन चटर्जी, सुदीप्त चक्रवर्ती, अंजु ठाकुर, नीरूपमा सेन, सुपर्णा चटर्जी, ऋता डे ने कविता पाठ किया. सीएमपीडीआइ के अंगार ग्रुप की तरफ से भी गीत पेश किया गया. धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव एसपी मुखर्जी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें