फोटो सुनील- तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा कृति सह सांस्कृतिक महोत्सव संवाददाता रांचीनेहरू युवा केंद्र की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा कृति सह सांस्कृतिक महोत्सव का समापन शनिवार को हुआ़ इस मौके पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया़़ समापन सत्र में नेहरू युवा केन्द्र संगठन झारखंड मंडल के उपनिदेशक बीपी शाह ने कहा कि झारखंडी युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है यह बात पिछले तीन दिनों में आयोजित कार्यक्रम में उभर कर आयी है़ दूसरे राज्यों की संस्कृति जानेंगे आठ सौ आदिवासी युवा मंडल निदेशक एसपी पटनायक ने बताया कि फरवरी व मार्च में राज्य के दस जिलों के 800 आदिवासी युवाओं को सातवें आदिवासी युवा सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए गुवाहटी, जयपुर व पूना भेजा जायेगा. समापन समारोह में युवा समन्वयक जीसी ओझा, हनी सिन्हा, प्रमोद कुमार, चार्ल्स बोदरा, बिश्वेश्वर मुंडा, इंदिरा मिश्रा, अशोक मंडल, बुधन चौधरी व अन्य मौजूद थे़इन्हें मिला पुरस्कारएकल नृत्य: प्रथम मुकेश कुमार (धनबाद), द्वितीय हेपशिबा बेला पॉल (पश्चिम सिंहभूम)समूह नृत्य: प्रथम धनबाद, द्वितीय जमशेदपुर, तृतीय-गुमला व रांची की टीम़युवा कृति स्टॉल प्रदर्शनी : प्रथम रांची जयपुर इंब्रायडरी, द्वितीय गिरिडीह बांस से निर्मित सामग्री, तृतीय बोकारो वूलेन निटिंग, हस्त निर्मित सिलाई-कढ़ाई कपड़े़ अन्य सभी 10 जिलों की टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
BREAKING NEWS
झारखंडी युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं : बीपी शाह
फोटो सुनील- तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा कृति सह सांस्कृतिक महोत्सव संवाददाता रांचीनेहरू युवा केंद्र की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा कृति सह सांस्कृतिक महोत्सव का समापन शनिवार को हुआ़ इस मौके पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया़़ समापन सत्र में नेहरू युवा केन्द्र संगठन झारखंड मंडल के उपनिदेशक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement