हैदराबाद. सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का हिस्सा रहने के बाद पूर्व आइपीएस अधिकारी किरण बेदी का भाजपा में शामिल होना उनकी भूल थी. उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि भाजपा भी भ्रष्ट पार्टी है. ऐसा व्यक्ति जो भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का हिस्सा रहा हो, उसके लिए उस पार्टी, जो भ्रष्ट के रूप में जानी जाती है, में शामिल होना कोई अच्छी बात नहीं है. भूषण यहां एनएएलएसएआर विधि विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने के बाद बोल रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की भारी जीत उनके लिए आश्चर्यजनक बात थी, पार्टी के संस्थापकों में एक ने कहा, हां, हम खुद भी पार्टी की भारी जीत से अचंभित थे. इससे दो बातें सामने आयीं. पहला, वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाफ नाराजगी थी और दूसरा लोगों को आम आदमी पार्टी से उम्मीदें हैं. दोनों के फलस्वरूप आम आदमी पार्टी को यह भारी जीत मिली. जब उनसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने पास कोई भी विभाग नहीं रखने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह बिल्कुल ठीक है. यह उन पर निर्भर करता है. हो सकता है कि वह मंत्रालयों पर नजर रखना चाह रहे हों. कॉरपोरेट जासूसी प्रकरण पर उन्होंने कहा कि यह एक खुला सच है कि ऐसी चीजें पहले से हो रही हैं. देखना यह है कि ताकतवर और प्रभावशाली लोगों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई होगी या नहीं.
BREAKING NEWS
भाजपा में शामिल होना किरण बेदी की भूल : प्रशांत
हैदराबाद. सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का हिस्सा रहने के बाद पूर्व आइपीएस अधिकारी किरण बेदी का भाजपा में शामिल होना उनकी भूल थी. उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि भाजपा भी भ्रष्ट पार्टी है. ऐसा व्यक्ति जो भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का हिस्सा रहा हो, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement