36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है विंड चाइम

ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंगरांची. प्रभात खबर कार्यालय में शुक्रवार को ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान वास्तु विशेषज्ञ रेणु शर्मा ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि वास्तु सिद्धांतों में भवन की सही बनावट के साथ ही कुछ ऐसी वस्तुओं का भी उल्लेख मिलता है, जिनकी वजह से घर में […]

ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंगरांची. प्रभात खबर कार्यालय में शुक्रवार को ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान वास्तु विशेषज्ञ रेणु शर्मा ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि वास्तु सिद्धांतों में भवन की सही बनावट के साथ ही कुछ ऐसी वस्तुओं का भी उल्लेख मिलता है, जिनकी वजह से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. मन-मस्तिष्क को ये वस्तुएं तरोताजा रखने के साथ कार्यों पर ध्यान केंद्रित रखने में मददगार होते हैं. वास्तु शास्त्रों में एक प्रमुख फेंगशूई वास्तु शास्त्र है, जिसमें कई ऐसी उपयोगी वस्तुओं के बारे में बताया गया है. इनमें से एक महत्वपूर्ण पवन घंटी या विंड चाइम है, जिसके कई फायदे हैं. विंड चाइम घर में सौभाग्य तथा सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. वास्तु शास्त्र की दृष्टि से इसे घर के सभी स्थानों पर नहीं लगाया जा सकता है. विंड चाइम लकड़ी अथवा धातु का बना होता है और इसमें अलग-अलग संख्या में छड़ होते हैं. यदि आप छह की संख्या में छड़वाले विंड चाइम घर में लटकाते हैं, तो इसे हमेशा उत्तर-पश्चिम दिशा में लटकाना ही शुभ होता है. उत्तर-पश्चिम का कोना फेंगशूई वास्तुशास्त्र के अनुसार धातु तत्व का प्रतीक माना जाता है. पूर्व दिशा में पांच छड़वाला विंड चाइम लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है. सात छड़ वाली पवन घंटी को पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. फेंगशूई वास्तुशास्त्र के अनुसार इससे संतान और सृजनात्मक कार्य संबंधी ऊर्जा को बल मिलता है. यदि पवन घंटी में सात से अधिक छड़ हो, तो इसे उत्तर दिशा में लगाना ही बेहतर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें