नगरऊंटारी (गढ़वा). चेचरिया ग्राम स्थित पंचायत भवन में विकलांग संघ के बैठक संघ के अनुमंडल अध्यक्ष हजारी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विकलांगों की ज्वलंत समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में संघ के अध्यक्ष हजारी प्रसाद ने सरकार के रवैया पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि होली का त्योहार नजदीक है. प्रखंड ही नहीं पूरे जिले में अभी तक स्वामी विवेकानंद नि:शक्त योजना के लाभुकों को पूरे वर्ष का पेंशन नहीं मिला है. किसी लाभुक को छह माह किसी का आठ माह का पेंशन बकाया है. उन्होंने बकाये पेंशन का भुगतान कराने, बैंक के बजाय विकलांगों का पेंशन डाक घर से ही भुगतान कराने, विकलांगों के लिए अति शीघ्र शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश सभी बीडीओ को देना. कुछ विकलांगों का कंप्यूटर में गलत खाता नंबर चढ़ गया है उसका सुधार कराने की मांग किया है. श्री प्रसाद ने कहा है कि यदि उक्त सभी मांगों पर जिला प्रशासन ध्यान नहीं देती है तो विवश होकर संघ सड़क जाम करेगी. इसकी सारी जिम्मेवारी जिला, अनुमंडल व प्रखंड के अधिकारियों की होगी. बैठक में सुदामा प्रसाद, विजय राम, जगदीश प्रसाद, सुशील प्रसाद, मुन्नी राम, राजेश गुप्ता, उदय प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पेंशन बकाया भगतान की मांग
नगरऊंटारी (गढ़वा). चेचरिया ग्राम स्थित पंचायत भवन में विकलांग संघ के बैठक संघ के अनुमंडल अध्यक्ष हजारी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विकलांगों की ज्वलंत समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में संघ के अध्यक्ष हजारी प्रसाद ने सरकार के रवैया पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि होली का त्योहार नजदीक है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement