प्रभात खबर एवं रेडियो धूम (104.8 एफएम) के तत्वावधान में आयोजित कैरियर फेयर अवसर-2013 का समापन रविवार को कैपिटोल हिल में हुआ. रविवार को छुट्टी होने के कारण विद्यार्थियों को अच्छी भीड़ उमड़ी. विद्यार्थियों व उनके साथ आये अभिभावकों ने इस आयोजन के लिए प्रभात खबर की सराहना की और कहा कि एक ही छत के नीचे दर्जनों कोर्स की अच्छी जानकारी मिली. अवसर-2013 काफी लाभदायक रहा.
रांची: अवसर 2013 में आये विद्यार्थियों ने यहां लगे विभिन्न स्टृलों में बेहतर संस्थानों के बारे में जाना एवं उनके साथ आये अभिभावकों ने संस्थानों की जांच-परख की. विद्यार्थियों ने फे यर में लगे देश के विभिन्न संस्थानों के स्टॉलों से कोर्स की जानकारी प्राप्त की. विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग,आइटी, मैनेजमेंट, लॉ, पारा मेडिकल, डेंटल, नर्सिग, बॉयोटेक्नोलॉजी, एवियेशन, हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट सहित दर्जनो कोर्स के बारे में पता लगाया. फेयर में दिल्ली, कोलकाता, एनसीआर, जयपुर, भुवनेश्वर, पंजाब, बेंगलुरु एवं रांची आदि शहरों से आ कर स्टॉल लगाया. विद्यार्थियों ने कहा कि ऐसा आयोजन भविष्य में भी करना चाहिए, ताकि इसका समुचित लाभ मिले.
लक्की विजेताओं के नाम : निलय ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशन के तत्वावधान में एजुकेशन फेयर में रविवार को लक्की ड्रा निकाला गया. इसमें डोरंडा निवासी सुरजीत सिंह को लेपटॉप मिला. सांत्वना पुरस्कार हिनू निवासी मनोज, पुंदाग निवासी मनीष, मेन रोड निवासी मो गुलफाम को मिला.