रांची: राज्य के पीएचसी एवं सीएचसी की चिकित्सा सेवा की मॉनीटरिंग सीधे स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह करेंगे. स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा वह वीडियो कांफ्रें सिंग के माध्यम से करेंगे. श्री सिंह के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सिविल सजर्न को पत्र जारी कर दिया है.
स्वास्थ्य शिविर की होगी रिकार्डिग
पीएचसी-सीएचसी में प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे, जिसकी वीडियो रिकार्डिग की जायेगी. गंभीर बीमारी पाये जाने पर राज्य के बड़े अस्पतालों में इलाज कराया जायेगा. जरूरत पड़ने पर बीमारी का इलाज राज्य से बाहर भी कराया जायेगा.
पब्लिक सेक्टर से ली जायेगी मदद
राज्य के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए पब्लिक सेक्टर के अस्पतालों की भी मदद ली जायेगी. सेल, बीएसएल,मेकॉन एवं अन्य अस्पतालों से इस संबंध में बातचीत की जायेगी. जरूरत पड़ने पर इन अस्पतालों में मरीजों का इलाज कराया जायेगा.