30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सॉफ्टवेयर शेयरांे में म्यूचुअल फंड निवेश 35,000 करोड़

नयी दिल्ली. म्यूचुअल फंड प्रबंधकांंे का सॉफ्टवेयर शेयरांे के प्रति आकर्षण बरकरार है. इस साल जनवरी मंे सॉफ्टवेयर शेयरांे मंे म्यूचुअल फंड निवेश 35,000 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया. एक साल पहले जनवरी, 2014 मंे सॉफ्टवेयर कंपनियों के शेयरांे मंे म्यूचुअल फंड निवेश 27,772 करोड़ रुपये पर था. म्यूचुअल फंड विभिन्न निवेशकांे […]

नयी दिल्ली. म्यूचुअल फंड प्रबंधकांंे का सॉफ्टवेयर शेयरांे के प्रति आकर्षण बरकरार है. इस साल जनवरी मंे सॉफ्टवेयर शेयरांे मंे म्यूचुअल फंड निवेश 35,000 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया. एक साल पहले जनवरी, 2014 मंे सॉफ्टवेयर कंपनियों के शेयरांे मंे म्यूचुअल फंड निवेश 27,772 करोड़ रुपये पर था. म्यूचुअल फंड विभिन्न निवेशकांे से कोष जुटा कर विभिन्न कंपनियों के शेयरांे, बॉंडपत्रों, मनी मार्केट उत्पादांे व इसी तरह की अन्य परिसंपत्तियांे मंे करते हैं. सेबी के आंकड़ांे के अनुसार 31 जनवरी, 2015 तक साफ्टवेयर शेयरांे में म्यूचुअल फंडांे का निवेश 35,463 करोड रपये पर था, जो उनके प्रबंधन के तहत आस्तियांे (एयूएम) 3.55 लाख करोड़ रुपये का 9.97 प्रतिशत है. एचएसबीसी ग्लोबल एसेट मैनेजमंेट इंडिया के मुख्य कार्यकारी पुनीत चड्ढा ने कहा, ‘हमारा आइटी या साफ्टवेयर क्षेत्र को लेकर सकारात्मक विचार है. यह सबसे आकर्षक क्षेत्रांे मंे से है.’ इससे पहले पिछले साल नवंबर मंे साफ्टवेयर शेयरांे मंे म्यूचुअल फंड निवेश 34,674 करोड़ के उच्च स्तर पर पहुंचा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें