नयी दिल्ली. कांग्रेस ने गुरुवार को बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख हस्ती और एचडीएफसी के अध्यक्ष दीपक पारेख की उस टिप्पणी का सहारा लेते हुए सरकार पर निशाना साधा कि जमीनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं दिखने से उद्यमी अधीर होने लगे हैं. पार्टी ने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या यह नीतियों की शिथिलता का मामला नहीं है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीटर पर अपनी टिप्पणी में कहा, ‘विरासत के रूप में कई दशकों की अच्छी वृद्धि के बावजूद सरकार के नौ महीने के कार्यकाल के बाद उसके उद्योग जगत के वाहवाही करनेवाले लोग इस तरह की बात कह रहे हैं, क्या यह नीतियों की शिथिलता नहीं है प्रधानमंत्री जी.’ भाजपा ने नीतिगत शिथिलता का आरोप लगाते हुए पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर लगातार हमला बोला था. कांग्रेस के प्रवक्ता संजय झा ने कहा कि जाने माने व्यवसायी नेता दीपक पारेख ने जमीनी स्तर पर मोदी सरकार के खराब प्रदर्शन पर अफसोस जताया है. मैं आशा करता हूं यह राष्ट्रविरोधी नहीं है. कांग्रेस नेताओं की यह टिपपणी एचडीएफसी के प्रमुख दीपक पारेख के उस इंटरव्यू के बाद आयी है, जिसमें देश में कारोबार की सुगमता के लिए ‘प्रशासनिक बंदिशों’ में ढील देने की वकालत करते हुए कहा गया था कि मोदी सरकार के पहले नौ माह के कार्यकाल में जमीनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं दिखने से उद्यमी अधीर होने लगे हंै. उन्होंने कहा कि उद्योग जगत मोदी सरकार से अपेक्षित बदलावों को लेकर अब भी आशावान है लेकिन यह आशावादिता राजस्व में नहीं बदल रहा है.
BREAKING NEWS
पारेख की टिप्पणी के सहारे कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने गुरुवार को बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख हस्ती और एचडीएफसी के अध्यक्ष दीपक पारेख की उस टिप्पणी का सहारा लेते हुए सरकार पर निशाना साधा कि जमीनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं दिखने से उद्यमी अधीर होने लगे हैं. पार्टी ने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या यह नीतियों की शिथिलता का मामला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement