Advertisement
दिल्ली में चल रहा है सुखदेव हटाओ अभियान
रांची : दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत को हटाने की मुहिम चल रही है. प्रदेश कांग्रेस के कई नेता इस अभियान में जुटे हैं. प्रदेश कमेटी के उपाध्यक्ष से लेकर महासचिव तक सुखदेव भगत को हटाने के लिए दिल्ली में आला नेताओं का दरवाजा खटखटा रहे हैं. सांसद प्रदीप बलमुचु और धीरज साहू […]
रांची : दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत को हटाने की मुहिम चल रही है. प्रदेश कांग्रेस के कई नेता इस अभियान में जुटे हैं. प्रदेश कमेटी के उपाध्यक्ष से लेकर महासचिव तक सुखदेव भगत को हटाने के लिए दिल्ली में आला नेताओं का दरवाजा खटखटा रहे हैं.
सांसद प्रदीप बलमुचु और धीरज साहू ने विक्षुब्धों का कुनबा जुटाया है. डॉ रामेश्वर उरांव और फुरकान अंसारी भी इसमें साथ है. पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं ने सोनिया गांधी से लेकर अहमद पटेल तक के पास दस्तक दी है. प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद, ऑस्कर फर्नाडीस और जीतेंद्र कुमार सिंह तक सुखेदव भगत की शिकायत पहुंचायी गयी है. दिल्ली में आला नेताओं से मिल कर प्रदेश अध्यक्ष के कामकाज पर नाराजगी जाहिर की गयी है.
नेताओं ने कहा है कि झारखंड में संगठन को बचाना है, तो सुखदेव भगत को हटाना होगा. विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष की कार्यशैली के कारण हार हुई. प्रदेश के नेताओं ने आला नेताओं को बताया है कि विधानसभा चुनाव के बाद संगठन के हालात की समीक्षा नहीं हो रही है. पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं रह गयी. समर्पित लोग संगठन से दूर हुए है. विधायकों का प्रदेश नेतृत्व पर विश्वास नहीं रहा है. कुछ खास लोगों से अध्यक्ष घिरे हुए हैं. संगठन में कामकाज सुस्त है.
कौन-कौन पहुंचे आला कमान तक
प्रदीप बलमुचु , धीरज साहू, फुरकान अंसारी, डॉ गुलफाम मुजीबी, रवींद्र झा, कालीपद सोरेन, सीमा पात्र, सुमित्र पासवान, सत्यनारायण सिंह, मदन मोहन शर्मा, मानस, श्रीकांत, अजय नाथ शाहदेव, अशोक यादव, तपेश्वर नाथ मिश्र, सच्चिदा चौधरी, संजय यादव
रामेश्वर उरांव भी हैं साथ
पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव आला नेताओं से मिलने के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. लेकिन विक्षुब्धों को डॉ रामेश्वर उरांव भी साथ दे रहे हैं. दिल्ली में कैंप कर रहे नेताओं के पास वह पहुंचे. नेताओं से कहा कि हम साथ हैं. आला कमान तक बात पहुंचाने की रणनीति सबने मिल कर तैयार की है.
संगठन के प्रति सीरियस नहीं हैं ये लोग : सुखदेव
पूरे प्रकरण पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि किसी भी मुहिम से कोई अंतर नहीं पड़ता है. मैं अपने काम में लगा हूं. जनता के बीच संगठन मजबूत कर रहा हूं. इसमें विचलित होने जैसी कोई बात नहीं है. अभी सदस्यता अभियान चल रहा है, प्रमंडल में बैठक चल रही है. प्रभारी के निर्देश के बाद भी ये लोग संगठन के काम में सीरियस नहीं हैं. कोई नेता प्रमंडल की किसी बैठक में नहीं दिखा. आला कमान के पास बात रखने के लिए लोग स्वतंत्र हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement