Advertisement
नौ पुलिसकर्मियों पर सिर्फ एक वाहन
रांची : झारखंड में पुलिस (सिपाही से डीजी तक) की स्वीकृत संख्या 73323 है. इसमें करीब 17 हजार पद रिक्त हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य पुलिस के पास कुल 6570 वाहन हैं. इसमें 1607 मोटरसाइकिल, 139 कार और 779 जीप शामिल है. इसके अलावा 673 वन टनर व 247 थ्री टनर वाहन है. अन्य […]
रांची : झारखंड में पुलिस (सिपाही से डीजी तक) की स्वीकृत संख्या 73323 है. इसमें करीब 17 हजार पद रिक्त हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य पुलिस के पास कुल 6570 वाहन हैं. इसमें 1607 मोटरसाइकिल, 139 कार और 779 जीप शामिल है.
इसके अलावा 673 वन टनर व 247 थ्री टनर वाहन है. अन्य तरह के वाहनों की संख्या 3125 है. आंकड़ों से साफ है कि राज्य पुलिस में नौ पुलिसकर्मियों के लिए एक वाहन है. पुलिस के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक पुलिसकर्मी की संख्या की तुलना में वाहनों की उपलब्धता कम है. इस कारण कई बार कार्य में परेशानी होती है. थानों के पास जो गाड़ियां है, उसकी स्थिति अब ठीक नहीं रही.
मोटरसाइकिल की कमी के कारण अपराधियों के खिलाफ गश्ती में आज भी हम जीप पर ही आश्रित हैं. पिछले तीन साल से राज्य पुलिस में वाहनों की खरीद नहीं हुई है. इस कारण पुलिस के पास उपलब्ध लगभग आधे वाहन जब-तब खराब हो जाते हैं.
500 मोटरसाइकिल खरीदने का आदेश
पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में 500 मोटरसाइकिल खरीदने का आदेश जारी किया है. मुख्यालय की ओर से डीजीएसएनडी दर पर 150 सीसी की मोटरसाइकिल खरीदी जा रही है. मुख्यालय के अधिकारियों को उम्मीद है कि चालू वित्तीय वर्ष में ही सभी जिलों को मोटरसाइकिल उपलब्ध करा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement