36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तपा पहाड़ी को विकसित करने की योजना अधर में

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कई बार हुई पहल, लेकिन अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका.प्रतिनिधि, लातेहार2013 में तत्कालीन उपायुक्त आराधना पटनायक ने शहर के पूरब स्थित तपा पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू की थी. उनकी पहल पर तपा पहाड़ी के नीचे (चंदनडीह में) अतिक्रमण मुक्त […]

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कई बार हुई पहल, लेकिन अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका.प्रतिनिधि, लातेहार2013 में तत्कालीन उपायुक्त आराधना पटनायक ने शहर के पूरब स्थित तपा पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू की थी. उनकी पहल पर तपा पहाड़ी के नीचे (चंदनडीह में) अतिक्रमण मुक्त करायी गयी जमीन पर चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण कराया जा रहा था. आइएपी योजना से 10 लाख रुपये की लागत से पहाड़ी के नीचे मानसिक एवं बौधिक विकास केंद्र के तहत पार्क का निर्माण हुआ था. लेकिन उनके तबादले के बाद यह पार्क बदहाल हो गया. बच्चों के लिए लगाये गये झूले व खेल उपकरण नष्ट हो गये. द्वितीय चरण में नगर पंचायत द्वारा यहां 18 लाख रुपये की लागत से पार्क का निर्माण कराने की योजना थी. इसके तहत पाथ-वे, लाइटिंग व गार्डेनिंग कराना था. हालांकि अब तक इस योजना को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है. तपा पहाड़ी से सटे झरिया डैम में नौका विहार एवं रोप-वे के लिए अपार संभावना है. तत्कालीन मंत्री सह विधायक बैद्यनाथ राम एवं उपायुक्त कमल किशोर सोन ने भी तपा पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से इसका मुआयना किया था. लेकिन इसे मूर्त रूप नहीं दिया जा सका. वोट फॉर लातेहार कार्यक्रम के तहत पूर्व उपायुक्त मुकेश कुमार ने भी तपा पहाड़ी की चढ़ाई कर इसकी खूबसूरती की मुक्त कंठ से प्रशंसा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें