नागपुर. रेल विभाग 19 फरवरी से 29 मार्च तक पटना से बेंगलुरु छावनी के बीच प्रीमियम ट्रेन चलायेगा. प्रीमियम ट्रेन (संख्या 22353) 19 फरवरी से 26 मार्च के बीच हर गुरुवार को रात साढ़े 11 बजे पटना से रवाना होगी और शनिवार (तीसरे दिन) शाम छह बजकर 55 मिनट पर बेंगलुरु छावनी पहुंचेगी. मध्य रेलवे के नागपुर मंडल की एक विज्ञप्ति में बुधवार को कहा गया कि इस ट्रेन से नागपुर के यात्रियों को भी लाभ होगा, क्योंकि यह ट्रेन शुक्रवार को रात साढ़े सात बजे नागपुर से होकर गुजरेगी. इसी प्रकार प्रीमियम ट्रेन (संख्या 22354) 22 फरवरी से 29 मार्च तक हर शनिवार दोपहर बाद 3:30 मिनट पर बेंगलुरु से रवाना होगी और तीसरे दिन मंगलवार को सुबह पौने 10 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन सोमवार को अपराह्न 1:30 मिनट पर नागपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन जबलपुर, नागपुर, विजयवाड़ा और चेन्नई सेंट्रल में रुकेगी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि 16 कोच की इस ट्रेन में दो 2एसी, चार 3एसी, सात स्लीपर, एक पैंटरी कार और दो एसएलआर होंगे.
पटना से बेंगलुरु छावनी तक प्रीमियम ट्रेन आज से
नागपुर. रेल विभाग 19 फरवरी से 29 मार्च तक पटना से बेंगलुरु छावनी के बीच प्रीमियम ट्रेन चलायेगा. प्रीमियम ट्रेन (संख्या 22353) 19 फरवरी से 26 मार्च के बीच हर गुरुवार को रात साढ़े 11 बजे पटना से रवाना होगी और शनिवार (तीसरे दिन) शाम छह बजकर 55 मिनट पर बेंगलुरु छावनी पहुंचेगी. मध्य रेलवे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement