इसके बाद एसएसपी ने दारोगा मनोज कुमार और अपने क्यूआरटी (क्विक रियेक्शन टीम) के सदस्य सिपाही फैजल के नेतृत्व में एक टीम को सिमडेगा भेजा. टीम को सूचना मिली कि मीठू अपनी प्रेमिका के घर में है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उल्लेखनीय है कि मनोज कुमार पूर्व में तुपुदाना ओपी प्रभारी थे. राजू गोप पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया था.
Advertisement
पेट्रोल पंप लूट कांड में पुलिस को मिली सफलता, राजू गोप का सहयोगी मीठू सिमडेगा से हुआ गिरफ्तार
रांची: राजधानी के पेट्रोल पंपों में हुई लूट की घटना में शामिल तीन अपराधियों में से एक मीठू उर्फ विनोद सिंह को पुलिस ने सिमडेगा से गिरफ्तार कर लिया है. वह तुपुदाना ओपी क्षेत्र का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से कुछ सामान भी बरामद किये हैं. अपराधी ने आरंभिक पूछताछ में पुलिस को […]
रांची: राजधानी के पेट्रोल पंपों में हुई लूट की घटना में शामिल तीन अपराधियों में से एक मीठू उर्फ विनोद सिंह को पुलिस ने सिमडेगा से गिरफ्तार कर लिया है. वह तुपुदाना ओपी क्षेत्र का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से कुछ सामान भी बरामद किये हैं. अपराधी ने आरंभिक पूछताछ में पुलिस को गिरोह के राजू गोप और तुलसी भेंगरा समेत अन्य सदस्यों और उनके ठिकानों के संबंध में जानकारी दी है.
मीठू की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी अधिकारी ने मीठू की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी अनूप बिरथरे को खबर मिली थी कि मीठू सिमडेगा में रहनेवाली अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा है.
सात फरवरी को तीन पेट्रोल पंपों पर बोला था धावा
मीठू पेट्रोल पंप लूटकांड का मास्टर माइंड राजू गोप का सहयोगी है. राजू गोप ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर गत सात फरवरी को रातू, कोतवाली और अरगोड़ा थाना क्षेत्र के तीन पेट्रोल पंपों में हथियार के बल पर लूटपाट की थी. इससे पहले 23 जनवरी को अरगोड़ा थाना के समीप दुलारी पेट्रोल पंप और नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप में लूटपाट की घटना में भी राजू गोप के साथ मीठू का नाम सामने आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement