रांची: फेडरेशन चेंबर के चुनाव को लेकर सरगरमी शुरू हो गयी है. हालांकि, सितंबर में चुनाव होने की संभावना काफी कम है. अभी चेंबर का एकाउंट ऑडिट नहीं हुआ है.
एकाउंट ऑडिट होने के बाद आम सभा और चुनाव के लिए कम से कम 25 दिनों का समय चाहिए. जानकारी के अनुसार, अभी अन ऑडिटेड एकाउंट चेंबर कार्यकारिणी के पास नहीं आया है. इसके आने के बाद एक से सात दिन के नोटिस पर विशेष आम सभा बुलायी जा सकती है. इसमें आपत्तियां आदि पर चर्चा कर इसे फिर से लौटाया जाता है. इसे फाइनल होने में 7-10 दिन तक लग जाते हैं. ऑडिट एकाउंट के आने के बाद सप्ताह भर में फिर से कार्यकारिणी की बैठक बुलानी होगी. कार्यकारिणी इसे स्वीकृति देती है, तो चुनाव समिति का गठन कर चुनावों की घोषणा की जाती है.
इसके लिए कम से कम 25 दिनों का वक्त चाहिए. यानी पूरी प्रक्रिया होने में आज से दो माह का समय लगना तय है. साथ ही चुनाव कराने के लिए स्थल की बुकिंग भी करानी होती है. स्थल खाली होने पर ही चुनाव हो सकेगा. 30 सितंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने में संशय है. चेंबर के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि यदि 30 सितंबर तक चुनाव नहीं होता है, तो त्योहार शुरू हो जायेंगे. इसके बाद दिसंबर-जनवरी में चुनाव कराने से बेहतर है कि अप्रैल में चुनाव हो. इससे सत्र नियमित हो जायेगा. अभी सितंबर तक का सत्र है.
100 से अधिक की सदस्यता समाप्त
निर्धारित शुल्क जमा नहीं करने के कारण चेंबर के 100 से अधिक सदस्यों की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है. चेंबर की सदस्यता कमेटी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करने के लिए पत्र के माध्यम से सदस्यों को सूचित किया गया था. जमा नहीं करनेवालों की सदस्यता समाप्त हुई.