Advertisement
एक सप्ताह में दुरुस्त किया जायेगा निगम पार्क
रांची : रांची नगर निगम के मोरहाबादी स्थित पार्क की हालत एक सप्ताह में दुरुस्त कर ली जायेगी. सोमवार को प्रभात खबर में 34 लाख का पार्क डेढ़ साल में बरबाद होने संबंधी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. खबर प्रकाशित होने के बाद निगम के प्रभारी सीइओ ओमप्रकाश अभियंताओं के दल के साथ […]
रांची : रांची नगर निगम के मोरहाबादी स्थित पार्क की हालत एक सप्ताह में दुरुस्त कर ली जायेगी. सोमवार को प्रभात खबर में 34 लाख का पार्क डेढ़ साल में बरबाद होने संबंधी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी.
खबर प्रकाशित होने के बाद निगम के प्रभारी सीइओ ओमप्रकाश अभियंताओं के दल के साथ सोमवार को ही पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे. पार्क के निरीक्षण के पश्चात उन्होंने निगम के सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर पार्क में बेकार हो चुकी चीजों की सूची उपलब्ध कराएं.
सीइओ ने पार्क में उखड़े हुए गार्डेन लाइट, मुरझाये फूल व पौधे को देख कर नाराजगी जतायी व कहा कि जब पार्क को देखने के लिए कर्मचारी हैं तो फिर पार्क की यह स्थिति कैसे बनी? उन्होंने अभियंता से कहा कि एक सप्ताह में जो भी काम निगम से करवाना है तुरंत करवाएं, फिर पार्क को चालू करें. उन्होंने कहा कि शहर के बीचों-बीच बच्चों के खेलने कूदने के लिए एक भी जगह नहीं है. ऐसे में इस पार्क को चालू करवा कर झूला आदि लगवाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement