Advertisement
जेल के कैदी दे रहे चित्रकारों को चुनौती
अजय दयाल, रांची जेल में बंद 45 सजायाफ्ता कैदी चित्रकारी भी करते हैं. 25 वर्ष से लेकर 74 वर्ष तक के कैदी पेंटिंग करते हैं. अपने हुनर से जेल में बंद ये कैदी बाहर की दुनिया के आम लोगों को चुनौती दे रहे हैं. वर्ष 2008 से होटवार जेल में कैदियों को पेंटिंग का प्रशिक्षण […]
अजय दयाल, रांची
जेल में बंद 45 सजायाफ्ता कैदी चित्रकारी भी करते हैं. 25 वर्ष से लेकर 74 वर्ष तक के कैदी पेंटिंग करते हैं. अपने हुनर से जेल में बंद ये कैदी बाहर की दुनिया के आम लोगों को चुनौती दे रहे हैं. वर्ष 2008 से होटवार जेल में कैदियों को पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
कई राज्य स्तरीय मेला में होटवार जेल के स्टॉल पर कैदियों की बनायी पेंटिंग बिक्री के लिए रखी जाती है. मेले में उनकी पेंटिंग अच्छे दामों में भी बिकती है. कैदी फाइन आर्ट, पर्यावरण, स्वच्छता,भगवान व महापुरुषों की तसवीर और ज्वलंत मुद्दों पर पेंटिंग बनाते हैं.
ट्रेनिंग के लिए है एक प्रशिक्षक: कैदियों को ट्रेनिंग देने के लिए प्रशिक्षक को नियुक्त किया गया है. प्रशिक्षक पेंटिंग बनाने के लिए कैदियों को विषय देते हैं. कैदी उस विषय पर स्वयं चित्रकारी करते हैं. कैदियों को पेंटिंग के लिए ब्रश, कलर व कैनवास सहित अन्य सामग्री जेल प्रबंधन उपलब्ध कराता है.
जेल में काम भी करते हैं: ऐसा नहीं है कि वह केवल वहां पेंटिंग ही करते हैं. कैदी को उनकी शिक्षा व क्षमता के अनुसार कठिन व मध्यम श्रम का काम दिया जाता है. उसे भी वे लोग करते हैं. बागवानी, खेती-बाड़ी, साबुन बनाना, कंबल निर्माण सहित कई काम वे लोग करते हैं. उनके काम के समय के अनुसार पेंटिंग बनाने के लिए समय निर्धारित किया गया है.
जो कैदी पेंटिंग करते हैं
कृष्णा टूडु उर्फ मटलू टुक, दुंबी देवगन, लोहरा मुंडा, रमेश सिंह, विसम महतो, सिंहराय मुंडा, मारकुश लकड़ा, गुरूआ मुंडा, चुना राम मुरमू, नारायण मुरमू, घसिया मुंडा, विनोद लोहरा, महेश्वर सिंह मुंडा, पेरू उर्फ सूरज उरांव, सीता राम बड़ाइक, वीर सिंह चंपिया, हरि शंकर देहरी, श्याम जी महतो, हुसाई अंसारी, कृष्णा चंद्रा प्रसाद, बंटी लोहरा, बैजू उरांव सहित 45 कैदी पेंटिंग करते हैं.
कैदी 2008 से पेटिंग कर रहे हैं. पेंटिंग के लिए सारी सामग्री जेल प्रशासन मुहैया कराती है. इनकी पेंटिंग अच्छे दामों में बिकी है. इनके प्रदर्शन अच्छे हैं.
नरेंद्र सिंह,जेलर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement