यहां पर बागी विधायकों के पोस्टर पर जूता का माला पहनाया गया. साथ ही इनसे विधानसभा से इस्तीफा देने की मांग की. विधायक नवीन जायसवाल, अमर बाउरी, गणोश गंझू, आलोक चौरसिया, जानकी प्रसाद और रणधीर सिंह के खिलाफ नारेबाजी की गयी.
संघ के अध्यक्ष राम मनोज साहु ने कहा कि हटिया विधायक नवीन जायसवाल और उसके साथ भाजपा में गये पांच विधायकों ने अपने क्षेत्र की जनता का अपमान किया है. इन्होंने राजनीति को दूषित कर झारखंड को बदनाम किया. बागी विधायकों ने पैसे व पद के लिए अपनी जमीर बेंच दी है. मो नजीबुल्लाह खान ने कहा कि आने वाले दिनों में बागी विधायकों को जनता क्षेत्र में घुसने नहीं देगी. नीरज सिंह ने कहा कि हटिया की जनता ने बाबूलाल मरांडी के सिद्धांतों को देखकर उनको वोट दिया था. इस अवसर पर मो वाहिद, मुन्ना बड़ाइक, संजय साहु, जितेंद्र कुमार रिंकु, मो अफजल, प्रदीप कुजूर, भीम शर्मा, चंदा देवी, अनीसा परवीन, राकेश कुमार, सुनीता कश्यप, दिनेश साहु, इमरान अंसारी, राजन जायसवाल, सरफराज अंसारी, रंथू लोहरा समेत कई लोग उपस्थित थे.