Advertisement
नियोजन नीति बनाये राज्य सरकार : बंधु
रांची : पूर्व विधायक व झाजमं नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य में स्थानीय नीति को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. रोजगार में झारखंड के लोगों के हक की बात होती है, तो उसे डोमिसाइल के भ्रम जाल में फंसा दिया जाता है. सरकार को स्थानीय नीति बनाने में परेशानी है, तो […]
रांची : पूर्व विधायक व झाजमं नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य में स्थानीय नीति को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. रोजगार में झारखंड के लोगों के हक की बात होती है, तो उसे डोमिसाइल के भ्रम जाल में फंसा दिया जाता है. सरकार को स्थानीय नीति बनाने में परेशानी है, तो जल्द से जल्द नियोजन नीति बनायी जानी चाहिए.
श्री तिर्की ने कहा कि प्रखंड और जिला को इकाई बना कर तृतीय और चतुर्थ वर्ग की बहाली होनी चाहिए. राज्य में इस श्रेणी के पद को जिला और प्रखंड स्तर पर भरा जाये. झारखंड में नौकरियों के लिए दूसरे राज्यों के लिए दरवाजा खोल दिया गया है. यहां के लोगों का हक दूसरे राज्य के लोग मार रहे हैं. रघुवर दास सरकार को अपने लोगों की भी चिंता है, तो ऐसी नियोजन नीति बनाये जिससे यहां रहने वालों को लाभ मिल सके.
संताल परगना, पलामू और कोल्हान के विभिन्न जिले में बिहार सहित उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक से छात्र पहुंचे हैं. श्री तिर्की ने कहा कि राज्य अलग होने के बाद हमने सारे नियम-कानून में बिहार की नकल कर ली, लेकिन नियुक्तियों के मामले में नियमावली नहीं अपना रहे. बिहार में आज भी जिला और प्रखंड स्तर पर नियुक्तियां हो रही है. वह इन मुद्दों को लेकर आम छात्रों और लोगों के बीच जायेंगे. सरकार पर नियोजन नीति बनाने का दबाव बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement