Advertisement
अनुबंध नवीकरण का अनुरोध
सीएम से मिले बीआइटी व लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति सीएम ने राज्य के छात्रों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया रांची : बीआइटी(मेसरा) और लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय में हुई इस मुलाकात में बीआइटी के कुलपति मनोज कुमार मिश्र ने बीआइटी के […]
सीएम से मिले बीआइटी व लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति
सीएम ने राज्य के छात्रों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया
रांची : बीआइटी(मेसरा) और लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय में हुई इस मुलाकात में बीआइटी के कुलपति मनोज कुमार मिश्र ने बीआइटी के साथ किये गये अनुबंध के नवीकरण का अनुरोध किया.
लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति वीसी निर्मल ने यूनिवर्सिटी के विकास में राज्य सरकार का सहयोग मांगा. बीआइटी के कुलपति ने कहा कि बीआइटी और सरकार के बीच किये गये अनुबंध की अवधि 2011 में समाप्त हो चुकी है. बीआइटी देवघर के साथ किये गये अनुबंध की अवधि 2015 में समाप्त हो रही है.
इसलिए अनुबंध का नवीकरण जरूरी है. उन्होंने वेतन भत्ता और महंगाई भत्ता के अलावा भवनों और उपकरणों के रखरखाव में भी सरकार से सहयोग का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि बीआइटी की 50 प्रतिशत सीटों पर झारखंड के ही छात्रों का नामांकन होता है. बीआइटी के कुलपति के साथ कुल सचिव डॉ एपी कृष्णा और उप कुल सचिव एसएस अख्तर उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर विचार करने और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति वीसी निर्मल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं शोध विश्वद्यिलय के विकास में सहयोग का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. निर्माण कार्यो की वजह से विश्वविद्यालय पर काफी कर्ज हो गया है. इसलिए सरकार उन्हें वित्तीय सहयोग करे.
मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. साथ ही लॉ यूनिवर्सिटी में राज्य के छात्रों के नामांकन में प्राथमिकता देने का प्रावधान करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement